Jind News : पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर बीरेंद्र सिंह का पलटवार

0
158
Jind News : पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर बीरेंद्र सिंह का पलटवार
सफा खेड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह। 
  • बीजेपी को जमुना पार ले जाना था उचाना के लोगों को स्वर्ग लेकर जाना था :बीरेंद्र सिंह
  • कहा : खुद के स्वर्ग में चला गया यहां के लोगों को नहीं लेकर गया

Jind News | जींद। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बात कही थी जिसमें मैं पक्षधर हूं। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अगर हमारी चलती है तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजेंगे। विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास का फैसला लिया है। मेरी सबसे कांग्रेस, जेजेपी या उसे अलग कोई भी लोग हो, सभी निर्दलीय इक_ा होकर फैसला ले कि विनेश फौगाट को राज्यसभा भेजेंगे। विनेश फोगाट यह फैसला कर ले कि मैं लडूंगी और राज्यसभा की एमपी भी बनूंगी और ओलम्पिक में भी अगला मेडल लेकर आऊंगी।

बीरेंद्र सिंह शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि मैं उचाना से चुनाव लड़ूंगा कहीं बीरेंद्र सिंह परिवार उचाना छोड ़कर ना भाग जाए के सवाल पर कहा कि उसको उचाना से चुनाव लाड़वा दो और हमारे हल्के में 90-92 हजार वोट लिए थे। वह सब वोटर इंतजार में है और उनको सम्मान सहित कुछ ना कुछ कहेंगे कि जो 92 हजर वोट लेकर गए थे। अब हमको यह बता दो कि स्वर्ग अब कितनी दूर है लेकिन स्वर्ग मिलेगा की नहीं , क्योंकि बीजेपी को तो जमुना पार लेकर जाना था। उचाना के लोगों को स्वर्ग में लेकर जाना था। वह स्वर्ग में खुद चला गया यहां के लोगों को छोड़ गया।

यह भी पढ़ें : Jind News : घोषणाओं से नहीं बदलने वाला हरियाणा के लोगों का मन : बृजेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : Jind News : गतौली के किसान का बेटा कुलदीप सीबीआई में बना डीएसपी

यह भी पढ़ें : Jind News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Jind News : कार सवार युवकों ने अधिवक्ता पर हमला कर घायल किया

यह भी पढ़ें : Jind News : घर में घुसकर फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Jind News : दिव्यांग को नौकरी लगवाने के नाम पर सवा लाख हड़पे