(Jind News) जींद। गांव दनौदा के बिनैण खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर 28 जुलाई को होने वाले संपूर्ण हिंदुस्तान की सर्वजातीय सर्वखाप के महासम्मेलन को लेकर सोमवार को सर्वजातीय बिनैण खाप पचायत बुलाई गई। जिसमें खाप के पदाधिकारियों समेत मौजिज लोगों ने भाग लिया। बिनैण खाप पंचायत की अध्यक्षता खाप के प्रधान रघुबीर नैन ने की। खाप पंचायत में सर्वजातिय पंचायत की तैयारियों की समीक्षा की गई और खराब हो रहे सामाजिक तानेबाने, दूषित होते वातावरण पर चिंता जताते हुए सामाजिक मूल्यों तथा भाईचारे को मजबूत बनाने का अहवान किया गया। बिनैण  खाप के प्रधान रघुवीर नैन ने कहा कि समाज में आजकल बहुत ज्यादा विकृतियां आ चुकी हैं। लव मैरिज तथा लिव इन रिलेशन का प्रचलन बढ़ गया है।

 

युवा गांंव, गुंहाड, एक गौत्र मे विवाह कर रहे हंै। जो कि सामाजिक मूल्यों तथा रीति रिवाजों के खिलाफ है। जिसके चलते भाई चारा खराब हो रहा है। जबकि गांव, गुहांड तथा गौत्र के सभी भाई होते हैं। लड़का-लड़की भाग कर लव मैरिज तो कर लेेते हंै। बाद में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। लव मैरिज करें लेकिन उसमें मां-बाप की सहमती होनी चाहिए। लीव इन रिलेशनशिप कानून को भी खत्म किया जाना चाहिए। जिससे परिवार बर्बाद हो रहे हंै।  सरकार को ऐसे कानूनो को रद्द कर देना चाहिए। इसी प्रकार पर्यावरण भी बिगड़ता जा रहा है जिसके प्रति वृक्षारोपण की कमी है। खाप के लोग अपने-अपने गांव में प्रत्येक घर से पेड़ जरूर लगाएंगें। खाप के पदाधिकारी, तीनों तपों के पदाधिकारी तथा सदस्य सभी पौधारोपण करेंगे और लगातार मुहिम से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वजातिय खाप सम्मेलन को लेकर सभी खापों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।

 

28 जुलाई को होने वाले खाप सम्मेलन मे हिंदू कानून मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग की जाएगी। जिसको लेकर विधायकों तथा सांसदों को बताया जाएगा। खाप को लेकर तालिबानी की धारणा बनी हुई है। उन्होंने कहा कि देश की अगर संस्कृति बची हुई है, तो वह खापों के कारण बची हुई है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की कि वे खापों की मर्यादा रखें। इस मौक  पर खाप के उपप्रधान भगतराम, धमतान तपा प्रधान प्रीतम, कालवन तपा प्रधान फकीरचंद, खाप प्रवक्ता पप्पू शर्मा, रंगीराम, रघुबीर, ईश्वर नैन, मास्टर मेहर सिंह, सत्यवान नैन, पुरुषोत्तम, बलवान नैन समेत काफी सख्या मे मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : आज मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी : पं.सत्यनारायण शांडिल्य

 यह भी पढ़ें: Jind News : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी, दो मैरिट लिस्ट लगने के बाद भी 481 सीटें रिक्त

 यह भी पढ़ें: Jind News : कांग्रेस सरकार में लैप्स हुई करोड़ों की ग्रांट को विधायक ने किया यूज