Jind News : भूपेंद्र हुड्डा नही दे पा रहे सवालों का जवाब : सीएम

0
108
Bhupendra Hooda is unable to answer the questions: CM
कपास मंडी में उमड़ी भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी।

(Jind News) जींद। उचाना की कपास मंडी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जन आशीर्वाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आठ तारीख को जब चुनाव का रिजल्ट आएगा। तब कांग्रेस पार्टी पीजीआई में भर्ती हो जाएगी। भाजपा की जन हितैषी नीतियों से हर वर्ग खुश है। इन नीतियों को देखते हुए मतदाताओं ने मन बना लिया है कि भाजपा की प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनेगी। उचाना के मतदाताओं के जोश से साफ हो गया है उचाना में कमल खिलने जा रहा है।

सैनी ने कहा कि आज प्रचार का अंतिम दिन है और शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। इस दौरान उन्हें पूरे प्रदेश में घूमने का मौका मिला। वो जहां भी गए तो वहां जनता का अपार प्यार व स्नेह देखने को मिला। उन्होंने भूपेंंद्र सिंह हुड्डा से कुछ सवाल किए थे। जिनमें से एक भी सवाल का जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने हुड्डा से केवल चार सवाल पूछे। ऐसे में स्पष्ट है कि हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल पर उनका 56 दिन का कार्यकाल भारी पड़ रहा है। अगर वह भाजपा के 10 साल के कार्य गिनवाने में लग गए तो गिनवाने में नहीं आएंगे।

उन्होंने 56 दिन काम किया और हुड्डा ने 10 साल राज किया है। ऐसे में जनता स्वयं तय कर रही है कि किसका कार्यकाल अच्छा रहा है। अब हरियाणा की जनता हुड्डा से हिसाब मांग रही है। देवेंद्र अत्री ने कहा कि उचाना का मतदाता परिवारवाद को वोट की चोट देने का काम करेगा। उचाना हलके से 50 साल राजनीति करने वालों ने उचाना के लिए कुछ नहीं किया।

विकसित उचाना के सपने को साकार करना चाहते हो तो जिस परिवार ने हमारा 50 साल तक शोषण किया है उसको वोट की चोट के साथ सबक सिखाने का काम करें। भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा की बड़ी जीत सुनिश्चित करें। उचाना मेरा परिवार है अपने परिवार से वायदा करता हॅू कि उचाना के मतदाता आधी रात को याद करेंगे तो नंगे पांव उनके लिए दौड़ा चला आउगा। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।