- आसपास दर्जनों कालोनियों के हजारों लोग प्रभावित, दुकानदारों के काम ठप
(Jind News) जींद। जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने कहा कि भिवानी रोड पर रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा होते-होते दो साल हो गए हंै लेकिन अभीतक यह निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। एक छोटे से अंडरपास के लिए एक पूरे रोड को ही दो साल से बंद करके रख दिया गया है। जिसके चलते दर्जनों कालोनियों के हजारों लोग प्रभावित होकर रह गए हैं वहीं सैंकड़ों दुकानदारों के काम धंधे ठप हो गए हैं।
एक छोटे से अंडरपास के लिए दो-दो साल से एक पूरा रोड ही बंद
यह कहीं भी देखने को नही मिलता है कि एक छोटे से अंडरपास के लिए दो-दो साल से एक पूरा रोड ही बंद करके रख दिया जाए। फिलहाल इस रोड की सुध लेने वाला कोई नही हे। राजकुमार गोयल, राजकुमार भोला, सावर गर्ग ने कहा कि दिसंबर 2022 में इस अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जिससे मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था। मार्च 2025 आने को है लेकिन अभी तक यह निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
भिवानी रोड दो साल से बंद है। ऐसे में भिवानी रोड पर जाने वाले लोगों को रोहतक रोड बाईपास से होकर भिवानी रोड बाईपास के रास्ते से होकर जाना पड़ता है। जिसमें समय की काफी बबार्दी होती है। इतना ही नही भिवानी रोड बंद होने की वजह से आसपास के सैकड़ों दुकानदारों के काम धंधे भी ठप हो कर रह गए है। आम लोग इस रास्ते से आ-जा नही पा रहे हैं। जिसकी वजह से दुकानों पर कोई काम नहीं रहा।
भिवानी रोड बाईपास तक के क्षेत्र में दर्जनों कालोनियां
गोयल का कहना है कि देवीलाल चौक से लेकर भिवानी रोड बाईपास तक के इस क्षेत्र में दर्जनों कालोनियां आती हैं। जिसमें अजमेर बस्ती, खेमनगर, बाल आश्रम बस्ती, भूपेंद्र नगर, गुप्ता कॉलोनी इत्यादि कॉलोनी शामिल हंै। इन कालोनियों में 15 हजार से ज्यादा लोग रहते हंै।
ये सब लोग इस अंडरपास से जुड़े हंै। अंडरपास पूरा न होने की वजह से ये सब लोग भारी परेशान हंै। गोयल ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस रोड की सुध ली जाए और जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य को पूरा करवाया जाए।
यह भी पढ़ें : Jind News : एनडीआरएफ ने आपदा बचाव के सिखाए गुण