Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन

0
203
Bhiwani Road Colony residents protested by banging plates
थाली बजा कर प्रदर्शन करते हुए महाबीर कंप्यूटर व कालोनीवासी।

(Jind News ) जींद। भिवानी रोड रेलवे फाटक अंडरपास का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद होने के चलते बुधवार को दुकानदारों तथा कालानीवासियों ने महाबीर कंप्यूटर के नेतृत्व में थाली बजा कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि अंडरपास का निर्माण कार्य काफी लंबे समय से रूका पड़ा है। हरियाणा सरकार व रेलवे विभाग कालोनीवासियों की कोई सुध नहीं ले रहा है। रेलवे अंडरपास का निर्माण रूकने से कालोनीवासियों के हालात बद से बदतर हैं। अंडरपास का अधूरा कार्य होने की वजह से बरसात के समय कालोनियों व अंडरपास में लगभग 10 फुट तक पानी घुस जाता है। जिसके कारण जान का खतरा बना रहता है।

27 जुलाई को जींद-भिवानी रोड अंडरपास के कालोनीवासी धरना व प्रदर्शन करके अपना रोष प्रकट करेंगे

जब अंडरपास की खुदाई के समय कई बिल्डिंग जर्जर हो गई हैं और गिरने के कगार पर हंै। पूरी मार्केट तबाह हो चुकी है। कालोनीवासियों के गली के रास्ते भी बंद हो चुके हैं। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाबीर कंप्यूटर व कालोनीवासियों ने कहा कि 27 जुलाई को जींद-भिवानी रोड अंडरपास के कालोनीवासी धरना व प्रदर्शन करके अपना रोष प्रकट करेंगे। अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए शासन, प्रशासन,  विधायक तथा रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कालोनीवासियों की कोई बात नहीं सुन रहा है। जिसके कारण कालोनीवासियों में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार व रेलवे विभाग कालोनीवासियों की अनदेखी ना करे।

अगर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तो आगामी रणनीति बना कर पूरे शहर के लोग एक बहुत बड़े आंदोलन का बिगुल बजाने के लिए तैयार हैं। जिसकी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर राधेश्याम गुप्ता, डा. ओमा अत्री, डा. सुरेश देव कौशिक, पंडित रामकुमार, पूर्ण चंद गर्ग, राजेंद्र सैनी, नरेश जैन, गीता राम शास्त्री, सत्यनारायण अग्रवाल, लखपति,  चंद्रावती, संतोष, जगवंती, सुनीता देवी, कुसुम गोयल सहित अनेक कालोनीवासी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी : पं.सत्यनारायण शांडिल्य

 यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग

 यह भी पढ़ें: Jind News : कांग्रेस सरकार में लैप्स हुई करोड़ों की ग्रांट को विधायक ने किया यूज