Jind News : भौंगरा की सगी बहनों ने जीते ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल

0
76
Jind News : भौंगरा की सगी बहनों ने जीते ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
रिधिमा कौशिक और विधिका कौशिक।
  • किक बॉक्सिंग में दोनों बहनें निरंतर मेडल जीत कर बांगर का नाम कर रही है रोशन

(Jind News) जींद। गांव भौंगरा की सगी बहने रिधिमा कौशिकए विधिका कौशिक ने नई दिल्ली में आयोजित ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर भौंगरा गांव के साथ-साथ देशए प्रदेश का नाम रोशन किया। निरंतर किक बॉक्सिंग में मेडल जीत कर बांगर का नाम दोनों बहने रोशन कर रही है।

13 से 15 आयु वर्ग के किक लाइट इवेंट एवं लाइट कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया

एक से पांच फरवरी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच दिवसीय चौथी वॉको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इस चैंपियनशिप में रिधिमा कौशिक ने तीन गोल्डए विधिका कौशिक ने दो गोल्ड मेडल जीते। रिधिमा कौशिक ने 13 से 15 आयु वर्ग के किक लाइट इवेंट एवं लाइट कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

विधिका कौशिक ने 10 से 12 आयु वर्ग की किक लाइट एवं लाइट कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक जीता। बेटियों की इस सफलता से गदगद समाज सेवी एवं व्यवसायी सुरेंद्र कौशिक ने कोच एवं शिक्षकों का आभार जताया। दोनों बहने इससे पहले चार बार स्टेट, तीन बार नेशनल एवं तीन बार इंटरनेशन स्तर पर पदक जीत चुकी है।

किक बॉक्सिंग की वल्र्ड रैकिंग में भी दोनों बहने दूसरे स्थान पर है। समाजसेवी ओमप्रकाश भौंगरा ने कहा कि पोतियों पर गर्व है जो निरंतर किक बॉक्सिंग में मेडल जीत कर गांवए क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन कर रही है। बेटियां आज किसी मामले में बेटों से कम नहीं है। रिधिमा कौशिक, विधिका कौशिक निरंतर किक बॉक्सिंग में मेडल जीत कर वो दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रही हैं।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : जल के बिना नहीं की जा सकती जीवन की कल्पना: सूरत सिंह