Jind News :  भारतीय किसान यूनियन ने बारदाने कमी तथा ढुलाई टेंडर को लेकर सौपा ज्ञापन

0
107
Jind News :  भारतीय किसान यूनियन ने बारदाने कमी तथा ढुलाई टेंडर को लेकर सौपा ज्ञापन
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू कार्यकर्ता।
  • मंडियों में खरीद व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग

(Jind News) जींद। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने वीरवार को अनाज मंडियों में बारदाने की कमी तथा ढुलाई टेंडर जारी करने की मांग को लेकर मार्केट कमेटी सचिव संजीव जागड़ा को मांग पत्र सांैपा ताकि अनाज मंडियों में गेहूं खरीद की व्यवस्था जल्दी पूरी हो सके।

गेहूँ की सरकारी खरीद शुरू हुए तीन दिन हो चुके

भाकियू के जिलाध्यक्ष बारू राम के नेतृत्व में मार्केट कमेटी सचिव को सौंपे मांग पत्र में बताया कि गेहंू की सरकारी खरीद शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं। मंडी में फड़ों तथा फसल रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था नही की गई है। सरसों बेचने वाले किसानों का कहना है कि फसल का वजन  सही नही हो रहा है और उठान भी समय पर नही हो रहा है।

मंडी में लेबर तथा उठान की व्यवस्था भी नही है। जिसे जल्द दुरूस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने की कमी है। अभीतक फसलों को उठाने के टेंडर भी जारी नही हुए हैं। उन्होने मांग की कि बारदाने की कमी को पूरा किया जाए और उठान के टेंडर भी जल्द जारी किए जाएं ताकि किसानों को परेशानी न हो।

मार्केट कमेटी सचिव संजीव जांगडा ने किसानों को कहा कि उनकी मांगें ऊपर भेज दी जाएंगी। किसानों को फसल बेचने में कोई दिक्कत नही आएगी। इस मौके पर भाकियू के छज्जू राम, राजेंद्र, बलबीर सिंह, बिंद्र नंबरदार, भीष्म लोहान, गुलजारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Jind News : एचकेआरएन के तहत लगे अध्यापकों ने डीईओ को सौपा ज्ञापन