(Jind News ) जींद। शिव कालोनी स्थित किसान भवन में वीरवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक जयबीर लोहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रयागराज के झलवा में स्थित टिकैत पार्क में भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के स्मारक में लगे पत्थर को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने पर रोष जताया गया और इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
उन्होंने कहा कि टिकैत पार्क में बाबा महेंद्र सिंह की मूर्ति को भी हटाने का प्रयास किया गया है। जिसकी जितनी निंदा की जाए, उतना कम है। इसी को मध्यनजर रखते हुए किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन ने कड़े शब्दों में निंदा की गई है और असमाजिक तत्वों को प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। यदि प्रयागराज प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बड़ा फैसला लेने पर मजबूर होगी। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। बैठक को रामराजी ढुल पोंकरीखेड़ी, राममेहर लोहान राजपुरा भैण, राजेंद्र पहलवान बीबीपुर, बलबीर ईंटल कलां, रणधीर रामराये खेड़ा आदि किसान नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए।
यह भी पढ़ें: Jind News : पांच किलो 45 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान
यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को