- सभी के सहयोग से हुआ हवन व लगाया भंडारा : राममेहर वर्मा
(Jind News) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल मंदिर में शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पहले यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों ने आहूति डाली। इसके बाद भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि यहां स्वामी पूर्णानंद जी महाराज ने 70 के दशक में समाधि दी थी।
हर वर्ष स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से यह आयोजन किया जाता
उनकी याद में यहां मंदिर बनाया गया है और फागुन माह की अष्टमी पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से यह आयोजन किया जाता है।
स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्सक सभी मिल कर इस आयोजन में सहभागी रहते हैं। सभी ने मिल कर शपथ भी ली है कि वो अपने कर्तव्य निर्वहन का निष्ठा व लग्र से काम करेंगे। सभी कर्मचारी अपनी जेब से इसके लिए रुपये इक_े करते हैं और फिर भंडारे का आयोजन करते हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : नागरिक अस्पताल में शुरू हुआ जन औषधि केंद्र