Jind News : भाकियू ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

0
106
Bhakiyu submitted a memorandum to the CM
सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू कार्यकर्ता। 
  • 28 नवंबर से शुगर मिल चलाने की मांग

(Jind News) जींद। भारतीय किसान यूनियन की शुगर मिल कमेटी ने रविवार को जींद पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी को मांग पत्र सौंप कर 28 नवंबर से शुगर मिल के कोल्हू शुरू करने की मांग की है। सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों की मांग पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्षम रामफल कंडेला, प्रदेश प्रवक्ता छज्जूराम कंडेला,  उपप्रधान राममेहर राजपुरा भैण, शुगर मिल कमेटी के प्रधान अजमेर लोहान, उपप्रधान शमशेर, राजेंद्र, सतीश, विरेंद्र, सुभाष ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पहले उन्हें सूचना मिली थी कि 28 नवंबर से शुगर मिल शुरू होने जा रहा है लेकिन मिल प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि 10 दिसंबर के बाद शुगर मिल शुरू होगी।

जिला उपायुक्त से मिलकर मांग पत्र सौंप चुके

किसान अपना गन्ना समय पर लाने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर दूसरी जगहों पर शुगर मिल शुरू भी हो चुके हैं। जींद में शुगर मिल के कोल्हू चलाने में देरी से किसानों को नुकसान होगा। इसलिए शुगर मिल को समय पर ही शुरू किया जाए। किसानों ने ये भी बताया कि दो दिन पहले इस मामले में जिला उपायुक्त से मिलकर मांग पत्र सौंप चुके हैं। मुख्यमंत्री ने किसानों का मांगपत्र लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे। रामफल कंडेला ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी विस्तार से बात हुई। उन्हें उम्मीद है कि समय पर शगुर मिल चलेगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : डीएवी स्कूल में मुख्यमंत्री ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम