• गेहूं की फसल पर 200 रुपये बोनस देने की मांग

(Jind News) जींद। शिव कालोनी स्थित किसान भवन में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक राजेंद्र बरसोला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पंजाब में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर रोष जताया गया और सरकार के खिलाफ  नारेबाजी की गई। किसानों ने हरियाणा सरकार से मांग की कि गेहूं की फसल पर 200 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए। मंडियों में सरसों की खरीद को लेकर उचित व्यवस्था की जाए।

किसानों पर मोगा में लाठीचार्ज किया गया

किसान नेता राजेंद्र बरसोला, रामराजी ढुल, जिलाध्यक्ष बिंद्र नंबरदार ने कहा कि पंजाब सरकार ने मंगलवार शाम को (एसकेएम) किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया तो बुधवार को किसानों पर मोगा में लाठीचार्ज किया गया। यह गलत है। किसानों के हक की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे किसान किसी भी सूरत में सहन नही करेंगे। अगर पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन सख्त फैसला लेने पर मजबूर होगी। बैठक में राजेंद्र पहलवान बीबीपुर, जयबीर लोहान राजपुरा भैण, चंद्र जागलान, बलबीर ईंटल कलां, सितेंद्र, राजबीर लोहान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : जिला कारागार अदालत में चार अंडर ट्रायल बंदियों को किया अंडरगोन