Jind News : भड़ताना स्कूल की छात्रा किरण ने पास की एनएमएमएस के तहत छात्रवृत्ति परीक्षा

0
147
Jind News : भड़ताना स्कूल की छात्रा किरण ने पास की एनएमएमएस के तहत छात्रवृत्ति परीक्षा
छात्रा किरण।
  • छात्रा को दो वर्ष तक एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगी छात्रवृत्ति

(Jind News) जींद। एनएमएमएस के तहत आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में राजकीय उच्च विद्यालय भडताना की आठवीं कक्षा की छात्रा किरण पुत्री जगदीश ने परीक्षा पास की है। इस स्कीम के तहत छात्रा को दो वर्ष तक एक हजार प्रति मास भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी। जोकि विद्यालय तथा गांव के लिए गर्व की बात है। ऐसा पहली बार हुआ है की कोई छात्रा पहली बार राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित हुई है।

किरण बहुत होनहार और मेहनती : अध्यापक कुलदीप सिंह

किरण वर्तमान एसएमसी प्रधान जगदीश की पुत्री हैं। मुख्य अध्यापक कुलदीप सिंह ने बताया कि किरण बहुत होनहार और मेहनती तथा हर स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्रा है। इस उपलब्धि में कुलदीप सिंह, श्रीभगवान शास्त्री और कुसुमलता का योगदान रहा है।

किरण की इस उपलब्धि पर गांव के सरपंच सुखबीर नरवाल और समाजसेवी संदीप ने भी छात्रा को बधाई दी तथा विद्यालय के अध्यापक के मनजीत, राजेश, निर्मल आर्य, सीमा, सुमन, कुसुम, जितेंद्र चहल, सचिन दलाल, विजेंद्र मोर, अजमेर राठी, सत्यवान आदि ने छात्रा को बधाई दी।
फोटो कैप्शन

यह भी पढ़ें : Jind News : 24 घंटे सुविधा मिलेगी जिला पुस्तकालय की