Jind News : खेतों में झुका बिजली का पोल, दे रहा हादसों को न्योता

0
103
Bent electric pole in the fields, inviting accidents
नगूरां गांव में खेत में झुका दिखाई देता बिजली का पोल।

(Jind News) जींद। नगूरां निवासी किसान खेत में झूके बिजली के पोल को बदलवाने को लेकर करीब एक साल से बिजली निगम नगूरां के चक्कर लगा रहा है, लेकिन निगम प्रशासन किसान की किसी प्रकार की सुनवाई नहीं कर रहा है। जिसके कारण किसान को निगम प्रशासन तथा सरकार के खिलाफ रोष है।

शिकायत के बाद भी नही जागा निगम प्रशासन

नगूरां निवासी किसान रामजुआरी ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व तेज अंधड़ के चलते उनके खेत में खड़ा बिजली का पोल झूक गया था। बिजली के पोल के झूक जाने की सूचना किसान ने उसी समय नगूरां निगम एसडीओ तथा जेई को दी थी, लेकिन निगम प्रशासन ने अभी तक भी किसान के खेत में झूके पोल को ठीक नहीं किया। जिसके कारण किसान को धान आदि की रोपाई करते समय कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है। यही नहीं किसान ने बताया कि इसके लिए करीब दो महिने से नगूरां निगम एसडीओ तथा जेई कार्यालय के चक्कर लगा रहे है, लेकिन उनकी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है। किसान ने कहा कि निगम के आलाधिकारी बिजली निगम के ठेकेदार पर बिजली के तार नहीं लगाने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन कारण चाहे जो भी हो फिलहाल मामले को लेकर किसान को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसान ने बताया कि चाहे तो निगम प्रशासन जल्दी से उनके खेत में झूके बिजली के पोल को ठीक कर दे, अन्यथा किसान कोई भी कड़ा कदम उठा सकता है।

काम की अधिकता के चलते हो रही परेशानी : एसडीओ

बिजली निगम नगूरां के एसडीओ आन्नंद कुमार ने बताया कि काम की अधिकता के चलते साइटों पर काम करने में थोड़ी देरी हो रही है। इसके लिए किसान उनके कार्यालय में कई बार आ चुका है। इसके लिए ठेकेदार को बिजली के झुके पोल को ठीक करने की हिदायत दे दी है। जल्द ही खेत में झूके बिजली के पोल को ठीक कर दिया जाएगा।