• वीसी ने किया शुद्ध रसोई का निरीक्षण

(Jind News) जींद। बाबा प्रेमनाथ खेल अकादमी उचाना प्रांगण में बेटियों की शिक्षा व खेल को प्रेरित करने के उद्देश्य से उचाना सेवा समूह की ओर से रखे कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. रणपाल सिंह पहुंचे। अध्यक्षता खंड संसाधक समग्र शिक्षा अभियान उचाना रणपाल श्योकंद ने की। संचालन मा. रामप्रसाद ने किया।

सीआरएसयू जींद के सामने उचाना के किसी एक गांव को यूनिवर्सिटी द्वारा गोद लेने के लिए मांग की

उचाना सेवा समूह की ओर से रामपाल खटकड़, देशराज एवं जयभगवान करसिंधु द्वारा वीसी सीआरएसयू जींद के सामने उचाना के किसी एक गांव को यूनिवर्सिटी द्वारा गोद लेने के लिए मांग की। वीसी डा. रणपाल सिंह ने इस मांग को मंजूर किया। खेल अकादमी में लड़के और लड़कियों का कबड्डी का फ्रैंडली मैच प्रदर्शित किया गया। डा. रणपाल सिंह ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं। खेल हो, युद्ध हो या कोई भी पढ़ाई की प्रतियोगिता हर क्षेत्र में बेटियां आज ध्वज वाहिकाएं बन गई हैं। इससे पहले डा. रणपाल सिंह द्वारा पं. ओमप्रकाश भौंगरा द्वारा संचालित शुद्ध रसोई का निरीक्षण किया।

शुद्ध रसोई के शानदार संचालन पर कहा कि इस तरह के नेक कार्य करने से समाज को दिशा मिलती है। मनुष्यों में इंसानियत के गुणों को बल मिलता है। इस अवसर पर थुआ खाप के अध्यक्ष पंडित सोमदत्त, सरपंच सुखविंद्र भौंगरा,  ब्लॉक समिति सदस्य नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल पीटीआईए राममेहर प्रधान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर 24 नवंबर को चार घंटे रहेगा ब्लॉक