Jind News : बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने बुजुर्ग दंपत्ति से ठगे नौ करोड़

0
263
Bank's relationship manager duped an elderly couple of Rs 9 crore

(Jind News ) जींद। एचडीएफसी बैंककीरिलेशनशिप मैनेजर द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति से नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने रिलेशन मैनेजर समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अर्बन एस्टेट निवासी बुजुर्ग राजेंद्र ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मकान पर सलोनी गोयल अपने परिवार के साथ काफी समय से रह रही है। वर्ष 2021 मे एचडीएफसी बैंक में उनके दो खाते खुलवाए हुए थे। जिस पर कृषि लोन भी करवाया गया। बैंक द्वारा सलोनी गोयल को उनका रिलेशनशिप मैनेजर बनाया हुआ था। जिसके चलते सलोनी के पास उनके बंैक खातों की पासबुक, चैक बुक, एफडी प्रमाण पत्र रखे हुए थे। कुछ दिन पहले बंैक कर्मी उनके पास आए और कृषि लोन की किश्त बकाया होने की बात कही। जब उन्होंने अपने खाते की जांच की तो सामने आया कि उनके साथ नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। आरोप है कि सलोनी ने अपने परिवार के सदस्यों तथा बैंक कर्मियों के साथ मिलीभगत की अपने परिवार के सदस्यों तथा रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर लिए। उनके खातों से लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन की गई। उसके खाते से दो करोड़ 28 लाख रुपये, उसकी पत्नी प्रेम के खाते से दो करोड़ 15 लाख रुपये सलोनी गोयल के यूपीआई व अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर होना पाए गए हैं। जब उन्होंने सलोनी तथा उसके पति से पूछताछ की तो कुछ भी बताने से मना कर दिया।
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर सलोनी गोयल, उसके पति मोहित गोयल, कपिल गोयल, कमलेश गोयल, मीना गोयल, सतकुमार, संजीव गोयल, डेविड सैनी, आशीष रस्तोगी, गगन नयर, महेश कुमार, रमेश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : मतदाता जागरुकता में उल्लेखनीय कार्य करने वाली आरडब्ल्यूए होंगी सम्मानित