Jind News : बांगर के छोरे नेे यूपीएससी सीएपीएफ  की परीक्षा पास कर पाई 298वीं रैंक

0
156
Bangar's boy passed UPSC CAPF exam and got 298th rank
विक्रम सिंह।

(Jind News) जींद। जींद जिले के उचाना निवासी विक्रम सिंह द्वारा यूपीएससी सीएपीएफ  की परीक्षा पास कर 298वीं रैंक हासिल कर सहायक कमान्डेंट (कैप्टन इन आर्मी)के पद पर चयन हुआ है। आर्मी में बतौर कैप्टन बन कर विक्रम सिंह ने बांगर की धरती यानि उचाना का नाम पूरे हरियाणा में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी में कुछ कर गुजरने का हौंसला हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं है। विक्रम सिंह ने यह निर्णय लिया था कि वह यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा पास करके रहेगा जोकि उसने कर दिखाया।

विक्रम सिंह ने यह उपलब्धि बतौर सहायक कमांडेंट (कैप्टन इन आर्मी) में सेल्फ  स्टडी से हासिल की

कैप्टन विक्रम सिंह ने बताया कि उनके पिता एक रिटायर्ड सैनिक है, जबकि  माता गृहणी है। यही नहीं पत्नी एक स्टूडेंट तथा एक बेटी के पिता भी हैं। विक्रम ने पारिवारिक जिम्मेवारियों के साथ-साथ अपना लक्ष्य कर तैयारी करते हुए आखिरकार अपना सपना साकार किया है। इससे पूर्व विक्रम सिंह ने 2019 में गु्रप डी कि नौकरी प्राप्त की थी जोकि अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग जींद में कार्यरत है। विक्रम के पिता रिटायर्ड सैनिक बलबीर सिंह ने बताया कि विक्रम ने यह परीक्षा 2023 में पास की थी और 2024 में इंटरव्यूह पास कर फ ाइनल मेरिट में अपना स्थान बनाया है। पिता ने बताया कि उसका सपना बेटे को सेना में उच्च अधिकारी के पद पर देखने का था जोकि आज विक्रम सिंह ने पूरा कर दिखाया। विक्रम सिंह ने यह उपलब्धि सेल्फ  स्टडी से हासिल की है।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला