Jind News : प्राधिकरण सचिव ने आयोजित की जेल लोक अदालत

0
137
authority-secretary-organized-jail-lok-adalat
सुनवाई करते हुए प्राधिकरण सचिव।
  • जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

(Jind News) जींद। शुक्रवार को जेल लोक अदालत का जींद जेल में आयोजन किया गया। प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका ने बताया कि जेल लोक अदालत महीने में दो बार लगाई जाती है। जिसमें छोटे-मोटे अपराधिक मामले लिए जाते है। जेल लोक अदालत में ऐसे चार मामले निपटान हेतू रखे गए। जिनमें से तीन मामलों का मौके पर निपटान किया गया और चार हवालातियों को रिहा करने के आदेश दिए।

प्राधिकरण सचिव ने स्थानीय जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बन्दि?यों से मुलाकात की और बंदियो को जानकारी देते हुए बताया कि जिन बंदियों को 15 दिनों के दौरान सजा हुई है उनको अपील के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा हाई कोर्ट लिगल सर्विसिज अर्थार्टी द्वारा मुफ्त वकील प्रदान किया जाता है। उन्होंने कैदियों और हवालातियों के केसों में आ रही मुश्किलों को सुना व उनके निवारण संबंधी जानकारी दी।

प्राधिकरण सचिव ने जेल में बंद कैदियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की जरूरत है तो वह मुफ्त कानूनी सेवाएं ले सकता है। इस संबंध में लिखित दरखास्त जेल प्रशासन के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जींद के कार्यालय में भेजनी होती है। महिला जेल बंदियो को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी। उनके रहन-सहन, स्वास्थ्य जांच, कानूनी जागरूकता के विषय से संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर