Jind News : आशा वर्करों एवं मिड-डे मील वर्करों ने सीएम कार्यक्रम का किया बहिष्कार

0
63
Asha workers and mid-day meal workers boycotted CM program
मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए मिड-डे मील वर्कर्स। 

(Jind News ) जींद। सीटू से सबंधित आशा वर्करों एवं मिड-डे मील वर्करों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार किया और अनाज मंडी के सामने आक्रोश प्रदर्शन किया। इस आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान नीलम व मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव सुनीता ने किया। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आशा वर्करों ने पिछली साल 73 दिनों की ऐतिहासिक हड़ताल की थी। जिसके दबाव में आशा वर्करों के साथ सरकार का समझौता हुआ था लेकिन आज तक समझौता लागू नहीं किया है। जिससे आशा वर्करों में भारी रोष है। आशा वर्करों ने पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता के आवास पर हिसार में भी प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर मिड-डे मील वर्करों ने भी फरीदाबाद में शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन किया था और सरकार से 12 महीने वेतन देने की मांग की थी लेकिन सरकार 12 महीने की बजाए सिर्फ  10 महीने का वेतन ही मिड-डे मील को देती है और अब तो सरकार ने वेतन में भी एक हजार रुपये की कटौती कर दी। जिससे मिड-डे मील वर्करों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है।

सीटू के जिला सचिव कपूर सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में चल रहे आंदोलनों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। मेहनतकश जनता की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री इन स्कीम वर्करों के असल सवालों एवं समस्याओं का निदान करने की बजाय राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश भर में विभिन्न तरह के आयोजन आयोजित कर रहे हैं। जिस पर सरकार के लाखों रुपये खर्च करके उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मौके पर अनेक स्कीम वर्कर्स मौजूद रही।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया तीज पर्व