- कला कार्यशाला में दीपक कौशिक को किया सम्मानित
(Jind News) जींद। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं संस्कार भारती अखिल भारतीय कला को समर्पित संस्था द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन पंचकूला में किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व अन्य प्रांतों के चित्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पादक शुल्क आयुक्त राजन दत्त रहे।
मुख्य वक्ता ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि कला सदैव संस्कृति को पोषण करती आई है। कला समाज का आइना है। जींद के चित्रकार दीपक कौशिक ने यहां बनाई अपनी कलाकृति में भारतीय अध्यात्म का दर्शन कराने का प्रयास किया और बताया कि इस भौतिकवादी संसार में अपने जीवन को निखारने के लिए अध्यात्म का मार्गदर्शन सर्वश्रेष्ठ है।
इस कृति में प्राचीन मंदिरों को जहां एक ओर दिखाया गया तो वहीं दूसरी ओर भक्ति के आनंद में अनुभूत एक व्यक्ति को भक्ति रसपान के बाद प्रसन्न मुद्रा में भी दिखाया गया है। उनकी इस कलाकृति की वहां खूब सराहना हुई। सम्मान समारोह में उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कला एवं सांस्कृतिक विभाग की अधिकारी रेणु हुड्डा, उत्तर क्षेत्र मंत्री नवीन शर्मा, चित्रकला कार्यशाला संयोजक विकास रोहिल्ला, सतीश अवस्थी व नगर के अनेक कला प्रेमी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत