Jind News : धान 1121 की आवक अधिक भाव बीते साल से कम

0
168
Arrival of paddy 1121 is high and price is less than last year
मंडी में आई 1121 धान।
  • 1121 के भाव आने वाले दिनों में बढऩे की उम्मीद

(Jind News) जींद। बीते साल की अपेक्षा इस बार धान 1121 की आवक तो अधिक है लेकिन भाव बीते साल से कम किसानों को मिल रहे है। किसानों को आने वाले दिनों में भाव बढ़ऩे की उम्मीद है। मार्केट कमेटी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 246070 क्विंटल की आवक हो चुकी है। बीते साल इन दिनों 217376 क्विंटल की आवक हुई थी। इस साल बीते साल की अपेक्षा 28694 क्विंटल आवक अधिक हुई है।

भाव बीते साल से कम मिलने से किसानों को नुकसान हो रहा

इस साल भाव कम से कम 2800 तो अधिक से अधिक 4361 रुपये प्रति क्विंटल के भाव मिल रहे है। बीते साल इन दिनों कम से कम 3200 रुपये तो अधिक से अधिक 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव किसानों को मिल रहे थे। बीते साल की अपेक्षा इस सार 400 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास के भाव कम मिल रहे है। किसान जगबीर, सुरेश,  बलजोर ने कहा कि इस साल आवक तो 1121 धान की अब तक बढ़ रही है लेकिन भाव बीते साल से कम मिलने से किसानों को नुकसान हो रहा है। 1121 के भाव आने वाले दिनों में बढऩे की उम्मीद है।

भाव बढ़ेगे तो किसानों को फायदा होगा। इस बार कपास की आवक भी कम हुई है तो धान 1509 का उत्पादन कम होने से किसानों को पहले ही नुकसान आर्थिक रूप से हुआ है। अब 1121 धान के भाव भी कम इन दिनों प्राइवेट बोली पर मिल रहे हैं। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि बीते साल से भाव कम इन दिनों है आवक बीते साल से अधिक अब तक हुई है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : स्पर्धा या जंग हो, हर क्षेत्र में बेटियां आज ध्वज वाहिका बनी हैं : डॉ . रणपाल सिंह