Jind News : बीते साल से 1121 धान की आवक, भाव दोनों कम

0
76
Arrival of 1121 rice since last year, both prices are low
मंडी में आई इन दिनों बंपर धान की आवक।
  • अबतक 1121 धान की मंडी में 103270 क्विंटल हुई, बीते साल इन दिनों 117423 क्विंटल आवक हुई थी
  • इन दिनों कम से कम 2700 तो अधिक से अधिक 4100 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव

(Jind News) जींद। इस बार धान की फसल किसानों के लिए घाटे का सौदा बन रही है। धान 1509 की आवक, भाव कम मिलने के बाद अब 1121 धान के भाव,  आवक दोनों बीते साल से कम है। कुछ दिनों से हालांकि कुछ तेजी भाव में है लेकिन भाव बीते साल की मुकाबले कम है। अबतक 1121 धान की मंडी में 103270 क्विंटल हुई है। बीते साल इन दिनों 117423 क्विंटल आवक हुई थी। बीते साल की अपेक्षा अब तक 14153 क्विंटल आवक कम हुई है। इन दिनों कम से कम 2700 तो अधिक से अधिक 4100 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव है। बीते साल इन दिनों कम से कम 3700 तो अधिक से अधिक 4600 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव थे।

धान 1509 की आवक अब तक 98470 क्विंटल हुई है। बीते साल 160921 क्विंटल हुई थी। बीते साल के मुकाबले इस बार 62451 क्विंटल आवक कम हुई है। इन दिनों आवक धान 1509 की बंद हो चुकी है। पीआर धान की आवक अब तक 110814 क्विंटल हो चुकी है। बीते साल इन दिनों 207202 क्विंटल हुई थी। बीते साल के मुकाबले 96388 क्विंटल आवक कम हुई है। किसान राजबीर, कुलदीप, बलजोर ने कहा कि इस बार धान की फसल किसानों के लिए घाटे का सौदा बन रही है।

इस बार समय पर बारिश नहीं होने के साथ-साथ फसल के अनुकूल मौसम नहीं होने से फसल की पैदावार कम होने के बाद भाव भी बीते साल से कम 1509 धान के बाद अब 1121 धान के मिल रहे है। कुछ दिनों से तेजी है लेकिन बीते साल से कम है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि धान 1509, 1121 की आवक बीते साल से अब तक कम है। भाव भी बीते साल से कम अब तक मिल रहे है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : सेढ़ा माजरा में शहीद दिनेश फौजी की प्रतिमा का किया अनावरण