Jind News : राजकीय आईटीआई में हुआ शिक्षुता कैंपस का आयोजन

0
133
Apprenticeship campus organized in Government ITI
आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट के लिए लगी छात्रों की लाइन।
  • चयन प्रक्रिया के लिए 109 छात्रों को किया शॉर्ट लिस्ट

(Jind News ) जींद। राजकीय आईटीआई में बुधवार को प्रधानाचार्य अनिल कुमार गोयल की अध्यक्षता में शिक्षुता कैंपस का आयोजन किया गया। इस कैंपस में माइक्रो टर्नर प्राइवेट लिमिटेड रोहतक, सोहना एग्रो सॉल्यूशन जींद,  दीक्षित एग्रो इंडस्ट्रीज जींद हरियाणा कंपनी ने भाग लिया और छात्रों के चयन के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया की गई। जिसमें विभिन्न ट्रेडों के 256 छात्रों ने भाग लिया स कंपनियों ने अपने प्रक्रिया के आधार पर 109 छात्रों का चयन किया।

चयन प्रक्रिया के बाद कंपनी द्वारा बच्चों को जॉब के लिए ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर भी दिया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार गोयल ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके अच्छे भविष्य की कामना की। इस दौरान सभी छात्रों में उत्साह देखा गया और इस कैंपस के सफल समापन के बाद कंपनी के एचआर मैनेजर ने प्रधानाचार्य अनिल कुमार गोयल और प्लेसमेंट शाखा से अशोक कुमार, नरेंद्र ढुल, सोनू राम, राजेश कुंडू, ललित खटकड़, का  केंपस प्लेसमेंट करवाने में अहम सहयोग रहा।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : बच्चों से भरी स्कूल वैन हुई बैक, बच्चे नीचे गिरे