• नौ रसों के समावेश की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पांचवीं कक्षा के बच्चों द्वारा अनुभूति नवरस का सार विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में एसडीएम सत्यवान सिंह मान और विषिश्ट अतिथि के रूप में सात्विक सिंधु ने शिरकत की।

इंडस ग्रुप के निदेश सुभाष श्योराण, स्कूल निदेशिका रचना श्योराण, स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा, उपप्राचार्य प्रवीन कुमार, इंडस संस्थाओं के कॉर्डिनेटर प्रवीन परूथी, मुख्याध्यापिका गुरमीत कौर ने मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि सत्यवान सिंह मान और विषिश्ट अतिथि सात्विक सिंधु, इंडस ग्रुप और स्कूल के सभी स्वागतकर्ता सदस्यों ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में पांचवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

प्रयागराज कुंभ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा

इस कार्यक्रम में पांचवीं कक्षा के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रयागराज कुंभ नृत्य, नौ रसों का समावेश-शांत रस, करूण रस, वीभत्स रस, रौद्र रस, वीर रस, अद्भुत रस, हास्य रस, श्रंृगार रस, भयानक रस आदि को नृत्य के माध्यम से दर्शाया गया है। जिसमें प्रयागराज कुंभ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। नौ रसों के समावेश की विभिन्न प्रस्तुतियों ने दर्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गतिविधियां बच्चों के अंदर मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि करती

इस अवसर पर मुख्यअतिथि एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में इस प्रकार की गतिविधियों की अहम भूमिका होती है। इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के अंदर मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि करती हैं। उन्होंने बच्चों के चंहुमुखी विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को प्रत्येक गतिविधि में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहिए और जीवन में अनुशासन का पालन करते हुए अपने लक्ष्य पथ पर चलना चाहिए।

इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण ने बच्चों तथा अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिंदगी अवसरों का खेल है, जो व्यक्ति साहस के साथ अवसरों का लाभ उठा कर आगे बढ़ता है, वही सफलता की बुलंदियों को छूता है। इस साहस और आत्मविश्वास को विकसित करने के लिए एकाग्रता, आत्मविश्वास एवं अनुशासन की आवश्यकता है। स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा ने कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल जींद नित नए आयामों को छूता हुआ हर प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारता है।

इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में शिक्षा, खेल या सांस्कृतिक कार्यक्रम हों, इंडस पब्लिक स्कूल जींद बुलंदियों को छूता हुआ लगातार आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर स्कूल उपप्राचार्य प्रवीन कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश ओड ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर दी बधाई