• 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली छात्रा की सौ प्रतिशत फीस माफ

(Jind News) जींद। हिंदू कन्या कालेज की प्रबंधक समिति ने जिले की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष छात्रवृत्ति एवं फीस रियायत योजना की घोषणा की है। हिंदू कन्या महाविद्यालय के प्रधान अंशुल सिंगला ने बताया कि हमारा लक्ष्य हर बेटी को शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम तक पहुंचाना है। 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली छात्रा की 100 प्रतिशत फीस माफ  होगी।

राष्ट्रीय स्तर की खेल विजेता छात्राएं की 100 प्रतिशत फीस माफ होगी

इसके अलावा 65 से 75 प्रतिशत अंक पर फीस में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की खेल विजेता छात्राएं की 100 प्रतिशत फीस माफ  होगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की सहभागिता करने वाली छात्रा की फीस में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

इस पहल के प्रचार-प्रसार के लिए महाविद्यालय की शिक्षा प्रचार प्रसार समिति की अध्यक्षा डा. उपासना गर्ग एवं सदस्य वंशिका जिंदल ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोपाल विद्या मंदिर एवं नव दुर्गा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आधारशिला पब्लिक स्कूल, दालमवाला पब्लिक स्कूल, निर्जन के सरकारी स्कूल जींद का दौरा किया एवं स्कूल प्राचार्यगण को सम्मान चिन्ह भेंट किए।

साथ ही उन्हें कालेज कार्यकारिणी समिति की इस मकसद से परिचित करवाया कि कोई भी छात्रा पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित नही रहे। इसी दृष्टिकोण से उपरोक्त छात्रवृत्ति योजनाएं प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्राओं के लिए पिछले साल से शुरू की गई हैं। इसी योजना के तहत तीन स्कूलों का दौरा किया।

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Rajya Pashudhan Mission : भैंस खरीदने के लिए पाएं ₹80,000 तक की सीधी वित्तीय सहायता