Jind News : रानी तालाब फुटपाथ पर इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगाने पर बिफरी अन्ना टीम

0
144
Anna team got angry on installing interlocking blocks on Rani Talab pavement
रोष जताते हुए अन्ना टीम सदस्य।

(Jind News) जींद। पीडब्लूडी विभाग द्वारा भूतेश्वर तीर्थ (रानी तालाब) के चारों तरफ  फुटपाथ निर्माण में बेहद बुरे तरीके से इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगा उसकी सुंदरता व मजबूती खराब किए जारे के रोष स्वरूप रविवार को सामाजिक संस्था टीम जींद सुधार (अन्ना टीम)ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विभाग से इंटरलॉक ब्लॉक हटाने व भविष्य मे रानी तालाब से संबंधित कोई भी प्रोजक्ट न बनाने की मांग की है।

टीम के प्रधान प्रवीण सैनी ने कहा कि टीम 2016 से रानी तालाब की दिल से देखरेख करती आई है। इस दौरान यहां साफ-सफाई करने, इसमें पानी भरवाने व अन्य जरूरतों को पूरा करवाने का कार्य जिम्मेदारी से करती है।टीम ने इसके साथ लगती सड़क व फुटपाथ निर्माण के लिए डेढ़ साल पहले अनशन भी किया था। जिसके बाद एक बेहतर सड़क का निर्माण तो हुआ लेकिन जींद की पहचान भूतेश्वर तीर्थ के फुटपाथ को पहले से भी बेकार बना दिया गया। जिसके लिए अधिकारियों से आग्रह भी किया गया लेकिन उसका कोई परिणाम नजर नही आया। मजबूरन अन्ना टीम को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

भूतेश्वर तीर्थ (रानी तालाब) पर ही पिछले 12 साल मे लगभग छह करोड़ रूपये खर्च किये गए

सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वशिष्ठ ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग जिसका नाम सड़क व भवन निर्माण विभाग है, जींद मे उसकी इमेज सड़क व भवन विनाश विभाग की बन चुकी है। क्योंकि इसके अधीन आने वाली तमाम सड़कें जैसे रोहतक रोड, सफीदों रोड मिनी बाई पास व सब्जी मंडी के पीछे वाली सभी बदहाल हैं। ऐसे ही भवनों का हाल बेहाल है। क्योंकि विभाग के अधिकारी उदासीनता व अनाड़ीपन से काम करते साफ  नजर आते हैं। जिसका असर काम की क्वालिटी पर स्पष्ट नजर आता है। भूतेश्वर तीर्थ (रानी तालाब) पर ही पिछले 12 साल मे लगभग छह करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं। 2013-14 में 4.25 करोड़ लगा कर परिक्रमा निर्माण किया गया था। जिसमें धौलपुर पत्थर की बेहद घटिया क्वालिटी लगाई गई थी। जो आज बेहद बुरे हालात में है और उसमे लगाई गई लाइट दो वर्ष में सारी खराब हो चुकी हैं। इसके बाद 2020-21 में फिर एक करोड़ रुपये खर्च कर मंदिर के रास्ते में अच्छा भला मार्बल पत्थर उखाड़ कर ग्रेनाइट लगा दिया गया। जहां से थोड़ी सी ओस या बारिश में महिलाओं का मंदिर तक पहुंचना दूभर हो जाता है। क्योंकि इससे फिसलन बढ़ गई है और उस दौरान लगाई गई 70 लाख रुपये की लाइट जो ज्यादातर खराब हो चुकी हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि आज मंदिर परिसर में अंधेरे का सम्राज्य है। इसी तरह फववारे का हाल हुआ और इसके निर्माण के दौरान विभाग ने इतनी बड़ी इंजिनियरिंग चूक कर दी।

जिससे तालाब के भीतर जेसीबी या पानी साफ करने की कोई मशीन तक नहीं घुस सकती है। बिल्कुल उसी अंदाज मे अब फुटपाथ बनाया गया है। जो बिल्कुल भी नया नहीं लगता है। इंटरलोकिंग ब्लॉक ऊंचे निचे लगाए गए हैं। उन्होंने मांग की कि इन ब्लॉक को तत्काल हटाया जाए व इसके बदले खूबसूरत चेक टाइलज लगाई जाएं। जो जींद की पहचान ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल भूतेश्वर तीर्थ की खूबसरती व मजबूती बढ़ाएं। सुनील वशिष्ठ ने कहा की यदि विभाग ऐसा करने मे असमर्थ हैं तो कृपया आपके द्वारा लगाए गए ब्लॉक हटा लिए जाएं और जींदवासी खुद से सहयोग इक_ा कर यहां बेहतरीन फुटपाथ का निर्माण करवाने मे समर्थ हैं।

सुनील वशिष्ठ ने बताया कि इंटरलॉक टाइलज उस फुटपाथ पर बेहतर रहती हैं। जहां पैदल यात्रियों के साथ भारी वाहनों का भी आना-जाना हो ताकि वो उनके वजन में टूटे ना और वहां पानी भी न रुके लेकिन इस फुटपाथ पर यह कतई स्वीकार नही होगा। इस अवसर पर सुशील कुमार, महाबीर हिंदू, नकुल शर्मा, वरुण बजाज, देव जांगड़ा,  मन्नू हिंदू, सचिन शर्मा, नरेश रानोलीया, मोहित आशरी, धर्मपाल मित्तल, सुरेंदर कुमार, पुरुषोतम, जस्मीत, केशव, कबीर, अमित उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास

 यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह

 यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व