(Jind News) जींद। सदर थाना पुलिस ने गांव अहिरका के निकट पशु व्यापारी द्वारा जहर निगल कर आत्महत्या करने के मामले में छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में ठहराया गया था जिम्मेवार
गांव जुलानी निवासी राजकुमार ने गत दिवस गांव अहिरका के निकट जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिसकी नागरिक अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक द्वारा सुसाइड नोट छोड़ा गया था। जिसमें 15 लोगों पर रुपये तथा जमीन को लेकर प्रताडि़त करने को लेकर आरोप लगाए थे। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता भैंसों का व्यापार करता था। रुपयों को लेकर लोग उसके पिता को तंग करते थे।
उचाना कलां के सतबीर समेत चार लोगों ने उनके चार कनाल से ज्यादा जमीन को जबरन ब्याना लिखवा लिया। गांव के ही बलवान तथा प्रभु परिवार आरोपितों का साथ दे रहे थे और खेत की जुताई नही करने दे रहे थे। जिस से परेशान होकर उसके पिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सदर थाना के जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे कुलदीप की शिकायत पर उचाना कलां निवासी सतबीर, महिपाल, सुदेश देवी, गांव बालू निवासी सतीश, गांव जुलानी निवासी बलवान, प्रभु, सोनू, पूनम, मूर्ति, सुमन गांव धमतान निवासी रोहताश, जाखोली निवासी अनिल, गांव दनौदा निवासी राजा, अलेवा निवासी जस्सू के खिलाफ आत्महत्या के मजबूर करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Rewari News : कम्पनी के साढे चार करोड़ रूपये लूटने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी
यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा