Jind News : अंबाला कैंट में सप्ताह में दो दिन कर्मचारियों की समस्याएं सुनेंगे अनिल विज

0
110
Anil Vij will listen to the problems of employees two days a week in Ambala Cantt
परिवहन मंत्री से मिलते जागृति मंच के सदस्य। 
  • परिवहन मंत्री से मिला रोडवेज जागृति मंच

(Jind News) जींद। हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की राज्य कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। राज्य प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग में कार्यरत चालक-परिचालक व दूसरे कर्मचारियों की दैनिक समस्याओं और उनकी मांगों पर बात हुई।

परिवहन मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि विभाग को ऊंचा उठने के लिए संभव प्रयास किए जाएंगे और विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। यूनियन की मांग पर प्रत्येक कर्मचारी की समस्या को दूर करने के लिए दीवाली के बाद अनिल विज ने अंबाला कैंट पर सप्ताह में दो दिन बैठने के लिए भी प्रबंध करवाया है ताकि कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा किया जा सके ।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा दीवाली पर रोडवेज कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस बारे अवगत करवाया कि पिछले लगभग 8 साल से रोडवेज कर्मचारियों को उनका देय दिवाली बोनस नहीं मिला है। इस पर अनिल विज ने संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ राज्य प्रधान सुरेंद्र सिंह, संगठन सचिव सुरेश सैनी नारनौंद, मुख्य सलाहकार सुनील वर्मा अंबाला, दयानंद यादव, राजेश बराड़, प्रवीण शर्मा और रमेश कुमार मौजूद रहे ।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : अंतर महाविद्यालय खो-खो में जींद राजकीय कालेज की टीम विजेता