Jind News : पानी सप्लाई में आ रहे गंदा पानी से गुस्साए ग्रामीण उचाना कलां पहुंचे जलघर

0
102
Angry villagers reached Jal Ghar due to dirty water coming in water supply
खेड़ी मंसानिया रोड पर उचाना कलां के पुराने जलघर पहुंचे ग्रामीण।

(Jind News) जींद। उचाना कलां के खेड़ी मंसानिया रोड पर पुराने जलघर में गंदे पानी की निकासी से गुस्साए ग्रामीण मंगलवार को पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि जो पानी के टैंक यहां पर है उनमें आस-पास के लोग हवन सामग्री, पॉलिथीन डालने के अलावा महिलाए आटा डाल जाती है। जिससे पानी गंदा हो रहा है। जो पानी फिल्टर करने के लिए चार टैंक बने है उसमें सफाई की तरफ ध्यान नहीं है। दो टैंक तो खाली है। जिन टैंकों में पानी है उसमें मरे हुए चूहे तैरते नजर आ रहे है। ग्रामीणों सभी टैंकों की सफाई करने के साथ-साथ जो यहां पर टैंकों में आटा, प्लॉस्टिक पालीथिन एवं हवन सामग्री डालते है उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर चुके है।

ग्रामीण संजय, वीरभान, जसबीर, लखमी, सुरेंद्र, लीला ने कहा कि काफी समय से पार्क के आस-पास के एरिया, वार्ड नंबर 11 एवं 13 में जो पानी सप्लाई हो रहा है वो पीने के लायक नहीं है। पीला पानी सप्लाई में आ रहा है जो पीने के लायक नहीं है। पानी से बदबू आती है। यहां पर जो पानी फिल्टर के टैंक बने है उसमें से कुछ में पानी आ रहा है। कई टैंकों में तो घास, गंदगी के ढेर नजर आ रहे है। जो पानी आ रहा है उसको पीने से उल्टी, दस्त सहित अन्य बीमारी ग्रामीणों को हो रही है। गंदगी युक्त पानी इन दिनों सप्लाई हो रहा है। जो पुराना जलघर खेड़ी मंसानिया रोड पर है वहां से पार्क के आस-पास घरों में पानी की सप्लाई हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इसको लेकर शिकायत भी कर चुके है लेकिन अब भी जलघर में टैंकों में हवन सामग्री डालने के अलावा पॉलिथीन, आटा डाला जाता है जिससे पानी खराब हो रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वो सख्त से सख्त कार्यवाही ऐसे लोगों के खिलाफ करने के साथ-साथ जो दीवार रेलवे लाइन की तरफ टूटी हुई है वहां पर दीवार बनाई जाए। जिस तरह से पानी की सप्लाई हो रही है उससे ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में पानी को लेकर परेशानी हो रही है। ये पानी न तो ग्रामीण पी सकते है न ही पशुओं को पिला सकते है। इस पानी से कपड़े धोना भी मुश्किल है।

पुलिस को करेंगे शिकायत

जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुनीता ने बताया कि दीवार पहले भी बनाई जा चुकी है। अब दोबारा से बनवाएंगे। पुलिस को शिकायत देंगे जो पानी को गंदा कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही हो। फिल्टर पानी जहां से होता है वहां अगर गंदगी है तो उस समस्या को दूर किया जाएगा। ग्रामीणों को स्वच्छ पानी सप्लाई में दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: jind News : जनसमस्याओं को लेकर लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत