Jind News : खेतों में नहीं आ रही बिजली तो गुस्साए किसान पहुंचे पॉवर हाउस

0
91
Angry farmers reached the power house as there was no electricity in their fields
पॉवर हाऊस का गेट बंद कर बैठे उचाना कलांए खेड़ी मंसानिया के किसान।
  • किसान बोले न तो बारिश हो रही है न ही आ रही है बिजली, सूख रही है खेतों में धान

(Jind News) जींद। बुधवार को खेतों में बिजली सप्लाई शैड्यूल के हिसाब से दिए जाने की मांग को लेकर उचाना कलांए खेड़ी मंसानिया के किसान उचाना के 33 केवी पॉवर हाऊस पहुंचे। यहां पर पॉवर हाऊस का गेट बंद कर किसानों ने बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। किसानों के पहुंचने की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। बिजली निगम कर्मचारी कर्मबीर कापड़ो के आश्वासन पर किसान माने। किसानों ने कहा कि अगर एक दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो रोड जाम करने को मजबूर होंगे। किसान बोले न तो बारिश हो रही है न ही बिजली आ रही है इसलिए खेतों में धान की फसल खराब हो रही है। शेड्यूल के हिसाब से बिजली सप्लाई नहीं देने से किसान परेशान है। शेड्यूल के हिसाब से खेतों में 8 घंटे बिजली आनी चाहिए लेकिन बीते तीन दिनों से दो से तीन घंटे भी बिजली नहीं आ रही है। जब दूसरे फीडरों की बिजली सप्लाई शुरू है तो खेतों की बिजली सप्लाई क्यों नहीं दी जा रही है।

दो से तीन घंटे ही बिजली सप्लाई आ रही

किसान राजेश, सतबीर ने कहा कि शेड्यूल के हिसाब से आठ घंटे बिजली सप्लाई आनी चाहिए लेकिन दो से तीन घंटे ही बिजली सप्लाई आ रही है। किसान को खेतों में होना चाहिए लेकिन मजबूरी में वो पॉवर हाऊस पहुंच कर प्रदर्शन करने पर मजबूर है। तीसरा दिन हो गया है जब बिजली खेतों में नहीं आ रही है। बिजली निगम के अधिकारी छह घंटे फिर दो घंटे बिजली देने का आश्वासन दे रहे है। जो बिजली का शेड्यूल है उसके हिसाब से 8 घंटे बिजली सप्लाई दी जाएए क्योंकि इन दिनों धान की फसल के लिए सिंचाई बहुत जरूरी है। किसानों ने कहा कि किसान पहले ही बारिश इस बार कम होने से परेशान है। अब बिजली खेतों में नहीं आने से किसानों की परेशानी बढ़ रही है। आज अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो यहां पर सरकारी अवकाश होने के चलते बड़े अधिकारी नहीं मिले। अब भी जो यहां पर कर्मचारी कार्यरत है वो कह रहे है कि बिजली के कट लगेंगे। बिजली का समय शाम चार से रात 12 बजे तक का है। चार बजे बिजली आती है तो दो घंटे मुश्किल से चलती है। हमारी समस्या का समाधान होना चाहिए।

33 केवी सब स्टेशन इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि खेतों के एपी फीडर पर बिजली समस्या को लेकर किसान पहुंचे थे। पिछले दो दिनों से पॉवर कट आए है। ओवर लोडिंग की समस्या है। एपी की जो टाइमिंग है उसका शेड्यूल चेंज कर लगातार बिजली देंगे की कोशिश करेंगे। जब पीछे से कट लगता है तो जो कट के समय बिजली गुल रहती है वो भी शेड्यूल के समय में आ जाती है। जब पॉवर कट आता है तो बिजली बंद करनी पड़ती है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Delhi News : नोएडा में आग की भेंट चढ़ी तीन बेटियां

यह भी पढ़ें: Jind News : सरकार किसान व आढ़तियों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही