Jind News : सरकार द्वारा अध्यापकों को अनावश्यक कार्य में उलझाए जाने पर जताया रोष

0
151
Anger expressed over the government engaging teachers in unnecessary work
बैठक में भाग लेते हुए अध्यापक।
  • उल्लास परियोजना के लिए अलग से स्वयंसेवक भर्ती करने की मांग

(Jind News) जींद। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान साधुराम की अध्यक्षता में स्थानीय अक्षर भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नवनियुक्त खंड प्रधान एवं सचिव तथा निवर्तमान खंड प्रधान एवं सचिव सहित समस्त जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए साधु राम ने सरकार द्वारा अध्यापकों को शैक्षणिक तथा अनावश्यक कार्य में उलझाए रखने की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने उल्लास जैसी परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा अलग से स्वयंसेवक भर्ती करने की मांग की है।  परंतु निदेशालय में पदस्थ कुछ अधिकारी अपनी नौकरी बचाए रखने के लिए प्रदेश के अध्यापकों को अनावश्यक गैर शैक्षणिक कार्यों तथा प्रशिक्षण में उलझाए रखना चाहते हैं। इस प्रकार उन अधिकारियों का उद्देश्य जन शिक्षा के ढांचे को नष्ट करना तथा शिक्षा विभाग का निजीकरण करना प्रतीत होता है।

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जन शिक्षा के ढाँचे को बचाने तथा शिक्षक वर्ग के हितों की रक्षा के लिए अनवरत संघर्ष करता रहेगा। जिला सचिव मामराज जांगड़ा ने बताया कि आगामी 23 सितंबर को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की नई जिला कार्यकारिणी का चुनाव डिफेंस कॉलोनी स्थित गोल स्कूल में प्रस्तावित है।

जिला सचिव ने उपस्थित सभी शिक्षकों से इस चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में संजीव सिंगला, वेदपाल रिढाल, महेंद्र गौतम, परमात्मा प्रसाद, शमशेर कौशिक, हैप्पी मोर, रणधीर सिंह, सतीश बावा, वेद सरोहा आदि ने विचार व्यक्त किए।

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू की जनता का सदैव ऋणी रहेगा मेरा परिवार: जेपी दलाल