Jind News : एंबुलेंस ने मारी टक्कर, कावडिय़ा घायल

0
178
Ambulance collided, Kavadiya injured

(Jind News ) जींद। सफीदों-पानीपत रोड पर तेज रफ्तार एंबुलेंस की साइड लगने से कावडिये के घायल होने पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने फरार एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आर्दश कालोनी हांसी निवासी पंकज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तथा उसका भतीजा कपिल हरिद्वार से कावड़ लेकर हांसी जा रहे थे। जब वे सफीदों शहर की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान सफीदों की तरफ से आ रही एंबुलेंस ने उसके भतीजे कपिल को टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिसमें उसका भतीजा घायल हो गया। शहर थाना सफीदों पुलिस ने पंकज की शिकायत पर अज्ञात फरार एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को