• राजकीय प्राइमरी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ती है छात्रा
  • छात्रा पहन कर गई थी पहले वाली स्कूल ड्रेस
  • पिता का हुआ था दो महीने पहले देहांत और मां है बीमार

Jind News | जींद। सफीदों उपमंडल के गांव मुआना के राजकीय प्राईमरी स्कूल की एक 5वीं कक्षा की छात्रा को सही वर्दी पहन कर ना आने को लेकर शिक्षिका के द्वारा पीटने के आरोप उसके परिजनों के द्वारा लगाए गए हैं। परिजनों ने इस मामले में एक शिकायत ब्लाक शिक्षा अधिकारी सफीदों को दी है। हालांकि बीईओ सुरेश मलिक का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा परिजनों के साथ मामला सुलझा लिया गया है। जबकि परिजनों का कहना है कि उनके बीच को कोई बातचीत नहीं हुई है और ना ही उनके पास कोई आया और ना ही उन्हें बुलाया गया है।

पीडि़त छात्रा की मां केलो देवी का कहना कि स्कूल में कुछ समय पहले ही ड्रेस चेंज की गई थी। करीब दो महीने पहले उसके पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहा और वह भी काफी समय से बीमार है और ठीक से चलने फिरने की स्थिति में नहीं है। पति की मौत के बाद खुद वह और सारा परिवार गहरे सदमें में हैं। जिसके कारण वह अपनी बेटी की हाल ही में नई लगाई गई ड्रेस को सिलवा ना सके और मेरी बेटी पहले वाली ही ड्रेस पहन कर स्कूल में जा रही थी। इसको लेकर उसकी बेटी को स्कूल में लगातार परेशान किया जा रहा था।

पिछले चार दिन से उसकी बेटी को क्लास में इसको लेकर मारा जा रहा था। पांचवें दिन बेटी ने घर आकर रोते-रोते सारी बातें बताई। उसकी छोटी सी बेटी को हाथों पर मारा गया था और उसके हाथ लाल हुए पड़े थे। 10-12 दिन पहले भी स्कूल प्रशासन से मिलने के लिए मेरी जेठानी स्कूल में गई थी लेकिन वहीं सिलसिला लगातार जारी रहा। बेटी के द्वार घर पर आकर सारी बात बताने पर उसने अपने जेठ के लड़के पवन को स्कूल में भेजा और स्कूल प्रशासन ने उसे संतुष्ट करने की बजाए उसके साथ भी अभद्रता की गई।

केलो देवी का कहना है कि उसका परिवार बेहद गरीब है और पति की मौत के बाद परिवार की स्थिति ओर अधिक बिगड़ गई है। वह भी बीमारी के कारण इस स्थिति में नहीं है कि कुछ कमा कर ला सके। उसके घर का थोड़ा बहुत संचालन रिश्तेदारी व परिवार के लोग कर रहे हैं। उसके तीन लड़के व दो लड़कियां है और परिवार का पालन-पोषण करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वह एकदम से ड्रेस कहां से सिलवाए। स्कूल प्रशासन उसकी मजबूरी को कतई नहीं समझ रहा है और मेरी बेटी को लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है।

केलो देवी के जेठ के लड़के पवन ने बताया कि बच्ची के सिर से पिता का साया उठ चुका है और मां बीमार है और परिवार की माली हालत बेहद खस्ता है। ऐसे में एक बच्ची को तंग करना कहां तक न्यायोचित है। पवन ने बताया कि वह स्कूल में जा कर टीचर से मिला था लेकिन वहां उसे भी अभद्रता का सामना करना पड़ा। पवन का आरोप यह भी था कि स्कूल में पढ़ाई नाम की कोई चीज नहीं है।

स्कूल में बच्चों के लिए पीने के पानी, शौचालय, स्वच्छता की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। परिवार का कहना था कि उन्होंने बीईओ सफीदों को इस संबंध में शिकायत दी थी लेकिन वहां से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। मां केलो देवी व परिजनों ने साफ किया कि अगर उन्हे यहां से न्याय नहीं मिला तो वे इस मामले में एसडीएम सफीदों, उपायुक्त जींद, पुलिस अधीक्षक जींद, जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा मंत्री हरियाणा से मिलेंगे। जब तक उनकी बच्ची को इंसाफ नहीं मिल जाता तक तक वे चैन से बैठने वाले नहीं है।

बीईओ सुरेश मलिक का कहना है शिकायत मिलने पर उन्होंने प्रिंसिपल से बात की थी। प्रिंसिपल ने बताया कि परिजनों को बुलाकर मामले का समाधान करके उन्हे संतुष्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें : Jind News : खुद को आईपीएस बता युवती से तीन लाख रुपये ठगने व दुष्कर्म करने का आरोपी रिमांड पर

यह भी पढ़ें : Jind News : सहायक कमांडेंट बने विक्रम सिंह को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Jind News : खेत, टेल तक नहरी पानी पहुंचाने में सरकार फेल : बीरेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : Jind News : इनसो ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, सभी संकायों में 50 प्रतिशत सीटे बढ़ाए जाने की मांग

यह भी पढ़ें :  Jind News : माजरा खाप ने सोनीपत सांसद को सौंपा ज्ञापन, लीव इन रिलेशनशिप, समलैंगिक कानूनों को रद्द करने की मांग

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस अम्बाला ने किए 88 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित