Jind News : कक्षा पहली से पांचवी तक के सभी बच्चों को मिले आई कार्ड

0
78
All children from class 1st to 5th got ID cards
गले में आई कार्ड डाले हुए बच्चे।
  • मौलिक शिक्षा विभाग ने मुफ्त आई कार्ड करवाए उपलब्ध

(Jind News) जींद। निपुण हरियाणा मिशन के तहत नई शिक्षण पद्धति से बालवाटिका से पांचवी कक्षा के बच्चों को पढाया जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कक्षा कक्ष मे सही ढंग से कार्य हो ओर बच्चों मे उत्सुकता का वातावरण बने, इसी बात का ध्यान रखते हुए मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के तहत जिले के कक्षा पहली से पांचवी तक के सभी बच्चों को मौलिक शिक्षा विभाग ने मुफ्त आई कार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं।

जिले में इस समय कक्षा बालवाटिका से पांचवी कक्षा तक कुल 39097 बच्चे सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हंै। एफएलएन जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि बच्चों में आत्मविश्वास बढा और बच्चे की स्कूल से संबंधित सभी जानकारी आई कार्ड में हों ताकि अभिभावक भी बच्चे के स्कूल रिकॉर्ड से रूबरू हो। बच्चों मे उत्सुकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी जब स्कूल मुखियाओं ने बच्चों को आई कार्ड दिए और बच्चों ने इसे गले मे डालकर एक दूसरे से पूछा कि वो गले में आई कार्ड डाल कर कैसे लग रहे हंै व कैसा महसूस कर रहे है।

कक्षानुसार जिले मे बच्चों की संख्या

बालवाटिका -4443
पहली -4560
दूसरी -4896
तीसरी-7406
चौथी -8540
पांचवी -9252

 

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान