Jind News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीसी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

0
107
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad submitted a memorandum to the DC office
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए एबीवीपी कार्यकर्ता।

(Jind News )जींद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को मांगों को लेकर डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में स्थायी भर्ती करने की मांग की ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

प्राध्यापकों की कमी होने के चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही

एबीवीपी जिला संयोजक परमिंदर सैनी ने बताया कि 20 जुलाई को हरियाणा सरकार ने चल रही सभी युनिवर्सिटी की भर्ती के ऊपर रोक लगा दी थी। जिसके कारण यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं हो सकती है। रोहतक विभाग संयोजक रोहन सैनी ने बताया कि जींद यूनिवर्सिटी में पहले ही कम रेग्यूलर प्रोफेसर की कमी है और यह यूनिवर्सिटी पार्ट टाइम टीचर से चल रही है। इस साल से यूनिवर्सिटी में बहुत से नए कोर्स शुरु करे गए हंै। प्राध्यापकों की कमी होने के चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। जिस कारण छात्रों को अपनी पढ़ाई को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। एबीवीपी यूनिवर्सिटी की भर्ती रोक लगाने के निर्णय का विरोध करती है। सरकार को चाहिए कि जल्द ही भर्ती खोल दी जाए ताकि विश्वविद्यालय को प्राध्यापक मिल सकें। इस मौके पर परमिंद्र, मयंक बंसल, शोभा, अमित सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एड्स कंट्रोल कर्मियों की हडताल पांचवें दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह