Jind News : अग्रोहा धर्मनगरी सरकार की अनदेखी का शिकार : डॉ . राजकुमार गोयल

0
101
Agroha Dharamnagari is a victim of government's neglect: Dr. Rajkumar Goyal
बातचीत करते हुए अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल।
  • 10 नवंबर को अग्रोहा धाम में लगने वाले ऐतिहासिक मेले के माध्यम से सरकार से की जाएगी मांग

(Jind News) जींद। अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने कहा कि अग्रोहा धाम महाराजा अग्रसेन की धर्मनगरी रहा है। इस धाम से पूरे देश की आस्था जुड़ी है। देश के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु हर साल यहां दर्शनों के लिए आते है लेकिन विडंबना की बात कि यह धर्मनगरी लम्बे समय से केंद्र व प्रदेश सरकार की अनदेखी का शिकार रही है। यहां विभिन्न सुविधाएं सरकार को उपलब्ध करवानी चाहिए थी लेकिन एक भी सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

गोयल यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गोयल ने कहा कि 10 नवंबर को अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा व आसपास के राज्यों के साथ-साथ पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेंगे। इस मेले के माध्यम से सरकार से अग्रोहा को विशेष पैकेज देने, पर्यटन स्थल का दर्जा देने व रेलवे लाइन से जोडऩे की मांग की जाएगी। साथ ही अग्रोहा को तहसील का दर्जा देने, अग्रोहा टीले की खुदाई शुरू करने, कैंसर व ट्रामा सेंटर इत्यादि बनाने की भी मांग रखी जाएगी।

गोयल का कहना है कि यह धर्मनगरी राष्ट्रीय पटल पर नजर आए, इसके लिए सरकार को करोड़ों रुपये का विशेष पैकेज देना चाहिए। अग्रोहा धर्मनगरी को पर्यटन स्थल का दर्जा देना चाहिए। गोयल का यह भी कहना है कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे पर बना हुआ है। यहां आसपास में कोई ट्रामा सेंटर भी नही है जिसके चलते मौके पर इलाज न मिलने के कारण मरीजों को जान गंवानी पड़ती है। अगर सरकार अग्रोहा में ट्रामा सेंटर बनाती है तो दुर्घटना के शिकार लोगों को मौके पर इलाज की सुविधा मिल सकेंगी।

सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोडऩे व अग्रोहा टीले की खुदाई करने की घोषणा की हुई है। उसके बावजूद भी दोनों परियोजनाओं पर कोई अमल नहीं हो रहा। रेलवे लाइन की घोषणा को तो कई साल बीत चुके हैं जबकि अग्रोहा टीले की खुदाई की घोषणा को एक साल होने को है। सरकार को चाहिए की अपने वायदे के अनुसार अग्रोहा को जल्द से जल्द रेलवे लाइन से जोड़ा जाए व अग्रोहा टीले की खुदाई का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इस मौके पर उनके साथ गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, दीपक गर्ग, सुशील सिंगला, रामधन जैन, पवन बंसल, सावर गर्ग, बजरंग सिंगला, मनीष गर्ग इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : तीन दिवसीय मंडलस्तरीय बाल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन