• मेले में 700 से ज्यादा सेवादारों की लगाई गई ड्यूटियां :  डॉ. राजकुमार गोयल

(Jind News)जींद। अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता डा.  राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में रोहतक रोड पर हुई। बैठक में 10 नवंबर को अग्रोहा धाम में लगने वाले 41वें राष्ट्रीय मेले को लेकर विचार विमर्श किया गया। राजकुमार गोयल ने कहा कि 10 नवंबर को अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हरियाणा व आसपास के राज्यों के साथ साथ पूरे देश से विभिन्न जातियों और धर्मों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेंगे।

श्रद्धालुओं को व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए इसको लेकर मेले में 700 से ज्यादा सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई है जो पूरी व्यवस्था को संचालित करेंगे। अग्रोहा मेले में खाने, पीने, ठहरने, मंदिरों के दर्शन, पार्किंग, निशुल्क मेडिकल कैंप के साथ-साथ सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। मेले में आने जाने के लिए अधिकतर जिलों से मुफ्त बस सेवा की सुविधाएं भी वहां की संबंधित जिला इकाइयों द्वारा की गई है।

उन्होंने बताया कि मेले में पूरा दिन धार्मिक अनुष्ठान,  भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न तरह की सामाजिक गतिविधियां आयोजित होगी। बैठक में रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, राजेश गोयल, बजरंग सिंगला, सुशील सिंगला, सोनू जैन, गोपाल जिंदल, मनीष गर्ग, रजत सिंगला मौजूद थे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : स्वास्थ्य विभाग के 208 मलेरिया कर्मचारियों ने 208 स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान