(Jind News जींद। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पर्ची-खर्ची का सिस्टम चलता था। जो किसी से छुपा नही है। कांग्रेस सरकार में क्षेत्रवाद का, भेदभाव सिस्टम चलता था। अब केंद्र में नरेंद्र मोदी और हरियाणा प्रदेश में नायब सिंह सैनी की सरकार है जो पारदर्शिता से काम कर रही है और ठोक कर अपनी बात रखती है।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को जींद में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जींद आकर जो आर्शीवाद मिला है, वो काबिलेतारिफ है। ब्राह्मण सम्मेलन में जो भी बातें सामने आई हैं, उस पर चलने का काम किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि जिस तरह की नीति और नीयत देश के प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है कि युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए, पढ़े, लिखों, अनपढ़ों को भी स्किल डिवल्पमेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध हो।
सभी कार्य पादर्शिता से किए जाएं। पारदर्शी व्यवस्था के तहत युवाओं को नौकरी मिले, इसी प्रयास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी काम कर रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री रहे मनोहरलाल भी इसी पारदर्शिता से काम कर रहे थे। आज प्रदेश में युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, जिस बच्चे का जो अधिकार है, उसे वो मिल रहा है।
किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि किसान हमारे भाई हैं, अभिन्न अंग है। उनकी कोई भी बात सरकार से छुपी नही है।
जो भी उनकी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने का काम किया जाएगा। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां 24 फसलों पर एमएसपी देने का काम किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य पंजाब में भी ऐसा नही हो रहा है। किसान के हितों की बात सरकार कर रही है। कहीं कोई कमी रह गई है, कोई नई मांग है, उसे सरकार सुनने को तैयार है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ है। जनता ने अपना जनादेश पहले हरियाणा में दिया और फिर महाराष्ट्र चुनाव में भी दे दिया है। दिल्ली की जनता भी जर्नादन है, वो सब जानती है। जैसे हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा पार्टी जीती है, उसी तरह दिल्ली में भी भाजपा सरकार जीतेगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : ईडब्ल्यूएस आरक्षण में वर्गीकरण के लिए जींद की धरा से उठी आवाज
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…