- बस यात्रियों ने ली राहत की सांस, यात्रियों को आधा घंटे ज्यादा बस में करना पड़ रहा था सफर
(Jind News) जींद। किसान आंदोलन के चलते बंद पड़ा खनौरी-दातासिंह वाला बॉर्डर खुल गया है। ऐसे में 13 माह बाद दातासिंह वाला बॉर्डर से पटियाला रूट की बसों का सीधा आवागमन शुरू हो गया है। ऐसे में यात्रियों के आधा घंटा समय की बचत होगी। किसान आंदोलन के चलते पिछले साल फरवरी माह के बाद से दातासिंह वाला.खनौरी बॉर्डर को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया था।
बैरिकेडिंग के कारण बसों को नेपेवाला और हंसडैहर डायवर्ट करते हुए खनौरी के रास्ते संगरूरए लुधियाना और पटियाला के लिए भेजा जा रहा था। जबकि पहले बस दातासिंह वाला से सीधे खनौरी होती हुई जाती थी। डायवर्ट रूट से बसों को दातासिंह वाला से खनौरी जाते समय दस किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही थी।
दातासिंह वाला-खनौरी बॉर्डर से सवा तीन घंटे में बस पटियाला पहुंच जाती
इस कारण यात्रियों को अपने निर्धारित स्थान पर जाने में लगभग आधा घंटा ज्यादा समय लग रहा था और बसों का भी अपडाउन में सात से आठ लीटर ज्यादा डीजल लग रहा था। दातासिंह वाला-खनौरी बॉर्डर से अगर बस पटियाला के लिए जाने पर लगभग सवा तीन घंटे में बस पटियाला पहुंच जाती है। जबकि डायवर्ट रूट के चलते यात्रियों को पटियाला पहुंचने में लगभग पौने चार घंटे समय लग रहा था।
जींद से पटियाला के लिए सुबह साढ़े पांच बजे, छह बजकर 20 मिनट, सात बजकर 50 मिनट, 11 बजकर 18 मिनट आर दोपहर बाद चार बजकर 20 मिनट पर बस चलती है। इसके अलावा लुधियाना के लिए साढ़े 12 बजकर 35 मिनट और दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर बस चलती है। इसके अलावा सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर जम्मू कटरा और नौ बजकर 20 मिनट पर अमृतसर के लिए बस चलती है। ऐसे में अब यात्रियों को 13 माह बाद राहत मिली है।
रोडवेज के डीआई रामफल शर्मा ने बताया कि पहले डायवर्ट रूट से बस चल रही थी तो यात्रियों को भी निर्धारित स्थान पर जाने में आधा घंटा ज्यादा समय लग रहा था और बसों के डीजल की भी ज्यादा खपत हो रही थी। दातासिंहवाला खनौरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटा ली गई है। अब बस सीधे निर्धारित रूट से चल रही है।
यह भी पढ़ें : Jind News : श्रम कानूनों के विरोध में 11 अप्रैल को संसद घेराव कार्यक्रम में भाग लेगा हरियाणा कर्मचारी महासंघ