- वीसी के माध्यम से गवाही करवाने का विरोध
(Jind News) जींद। जिला बार एसोसिएशन के निर्देश पर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की। यह हड़ताल नए नियम गवाहों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करवाने के विरोध में की गई। इस दौरान प्रधान विकास लोहानए नरेंद्र सिंहमार, घनश्याम गोयल, वीरेंद्र का कहना है कि वीसी के माध्यम से गवाही देने में सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी चिंताएं होंगी।
वीसी के माध्यम से गवाही देने में तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं
इससे गवाह को डर सताएगा कि उनकी गवाही को कोई गलत तरीके से रिकॉर्ड कर सकता है या प्रसारित कर सकता है। उनका कहना था कि वीसी के माध्यम से गवाही देना गवाह की स्थिति को कम कर देता है। गवाह को लगेगा कि उनका मूल्यांकन उतना ही नहीं किया जा सकता है, जितना कि व्यक्तिगत रूप से गवाही देने के दौरान किया जाता है। इसलिए गवाही का प्रभाव भी कम हो सकता है।
इसके अलावा गवाह की आवाज या शरीर की भाषा को सही ढंग से नहीं देखा जा सकता है। वहीं वीसी के माध्यम से गवाही देने में तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं जैसे कि खराब इंटरनेट कनेक्शन या खराब ऑडियो या वीडियो क्वालिटी की संभावना बनी रहेगी। इस अवसर पर अजय वशिष्ठए मंजीत लाठरए विनोद सारसर भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विधायक के प्रयासों से नगर परिषद व गौरक्षा दल के बीच हुआ समझौता