(Jind News) जींद। गुरुद्वारा नानक दरबार में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रविवार को सुखमनी साहब पाठ के साथ-साथ कीर्तन दरबार का भी आयोजन किया गया। इस समारोह में डेरा बाबा बंदा बहादुर गुरुद्वारा रियासी (जम्मू) से बाबा जितेंद्रपाल सिंह सोढ़ी ने अपने आशीर्वचन से समस्त संगत को निहाल किया। उन्होंने संगत को गुरुनानक जी के दिए गए विचार नाम जपो, किरत करो, वंड छको को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने गुरुनानक जी के जीवन की कई साखियों को बड़े ही सुंदर शब्दों में बयां कर सारी संगत को अवगत करवाया और मूल मंत्र एक ओंकार का महत्व भी बताया। इसके साथ हजूरी रागी भाई जगतार सिंह आगरा वाले, हजूरी रागी भाई जसबीर सिंह रामदास गुरुद्वारा मंजी साहिब जींद व भाई कश्मीर सिंह गुरुद्वारा बाबा बन्दा बहादुर पटियाला चौक ने अपने शब्द कीर्तनों से संगत को गुरु नानक जी के चरणों में जोडऩे का काम किया। हर तरफ सतनाम वाहेगुरू और बोले सो निहाल शब्दों से गुरु जी को उनके गुरुपर्व पर अपनी खुशी दर्शा रहे थे।
समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रुद्राक्ष मिड्ढा ने शिरकत की और गुरुनानक देव के बताए हुए नियमों को अपने अपने जीवन में धारण करने की प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि उनके बताए नियमों को हम जीवन में धारण कर के जीवन की हर समस्या का समाधान कर सकते हैं।
इस मौके पर बीबी परमजीत कौर, गुरजिंदर सिंह, राजिंद्र, अमित, राधेश्याम चिलाना, जोगिंद्र पाहवा, रामप्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में लंगर की भी पूरी व्यवस्था गुरुनानक दरबार के युवा सदस्यों को दी गई और उनकी निस्वार्थ सेवा से सारी संगत ने गुरुघर के प्रसाद को पूरी श्रद्धा से ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें : Jind News : सीआरएसयू जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने सेवा केंद्र का भ्रमण किया
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा…
US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…
हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…
Haryana New Airport: हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।…
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन से जुड़े विषयों पर की चर्चा Kaithal News…
Rajouri Mysterious Disease, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी लगातार कहर…