Jind News : आईटीआई में रिक्त 646 सीटों पर होगा दाखिला

0
64
Admission will be done on 646 vacant seats in ITI
दाखिला प्रक्रिया में भाग लेने आए छात्र।

(Jind News) जींद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहली मेरिट लिस्ट में आए छात्रों में से कुल 274 छात्रों ने ऑनलाइन फीस भर कर अपनी सीट सुनिश्चित कर ली है। जो भी विद्यार्थी किसी कारणवश फीस नही भर पाया या दस्तावेज की जांच नही करवा पाया है, उन विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है। जिसके अंदर विद्यार्थी (लड़के) 500 रुपये व लड़की 250 रुपये जुर्माना फीस भर कर चार से छह जुलाई तक अपना फार्म ऑनलाइन दोबारा ओपन कर उसको भर सकता है।

पहली मैरिट लिस्ट में आए 274 छात्रों ने ऑनलाइन फीस भर दाखिला किया सुनिश्चित

 

अगर विद्यार्थी अपने फार्म को दोबारा रिओपन नही करता है तो वह दूसरी मैरिट सूचि में भाग नही ले पाएगा। विभाग द्वारा दूसरी मैरिट लिस्ट नौ जुलाई को लगाई जाएगी। जिन विद्यार्थियों का पहली मैरिट सूचि में नाम नही आया था तो उन्हें फार्म रिओपन करने की आवश्यकता नही है। दूसरी मैरिट सूचि में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच व दाखिले नौ से 12 जुलाई तक होंगे और 13 जुलाई तक तक ऑनलाइन फीस भरी जाएगी।

लड़के 500 रुपये व लड़की 250 रुपये जुर्माना फीस भर कर चार से छह जुलाई तक अपना फार्म ऑनलाइन कर सकता है रिओपन

आईटीआई प्राचार्य अनिल ने बताया कि आईटीआई में 920 सीटों में से 274 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। अब 646 सीटें रिक्त हैं। जिन पर दाखिले होने हैं। जो भी विद्यार्थी किसी कारणवश फीस नही भर पाया या दस्तावेज की जांच नही करवा पाया है, उन विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है। जिसके अंदर विद्यार्थी (लड़के) 500 रुपये व लड़की 250 रुपये जुर्माना फीस भर कर चार से छह जुलाई तक अपना फार्म ऑनलाइन दोबारा ओपन कर उसको भर सकता है। अगर विद्यार्थी अपने फार्म को दोबारा रिओपन नही करता है तो वह दूसरी मैरिट सूचि में भाग नही ले पाएगा। विभाग द्वारा दूसरी मैरिट लिस्ट नौ जुलाई को लगाई जाएगी।

आईटीईआई में 25 व्यवसाय में निम्र ने भरी फीस

टे्रड का नाम कुल सीट फीस सबमिट रिक्त सीटें
इलेक्ट्रीशियन 80 43 37
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक 48 31 17
वायरमैन 40 20 20
फिटर 40 13 27
स्टैनो हिंदी 48 34 14
मैकेनिक डीजल 24 7 17
रेफ्रिजरेशन और एसी तकनीशियन 24 7 17
स्टैनो अंग्रेजी 48 22 26
मैकेनिक (मोटर वाहन) 24 8 16
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 48 14 34
प्लंबर 48 4 44
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 24 8 16
मशीनिस्ट 40 9 31
टर्नर 20 5 15
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 20 4 16
वेल्डर डयूल एच 40 5 35
मैकेनिक (ट्रैक्टर) 40 2 38
तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम 24 2 22
डे्रस मेकिंग 40 5 35
पेंटर जनरल 20 4 16
फिटर डुअल एच 20 5 15
मैकेनिक डीजल डयूल एच 24 4 20
स्यूइंग टैक्रोलोजी 40 5 35
वुड वर्क तकनीशियन 48 3 45
जियो इंफोर्मेटिक्स असिस्टेंट 48 10 38
कुल 920 274 646

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा