(Jind News) जींद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिला प्रक्रिया 28 जून से जारी है। अबतक दो मैरिट लिस्ट जारी हो चुकी हैं और कुल 439 छात्र दाखिला फीस भर कर अपना दाखिला सुनिश्चित कर चुके हैं। अब भी आईटीआई की कुल 920 सीटों में से 481 सीटें रिक्त हैं।
तीसरी मैरिट लिस्ट 18 जुलाई को होगी जारी : अनिल
प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम मैरिट सूचि 28 जून को जारी हुई थी और तीन जून तक दाखिले हुए थे। इसके बाद दूसरी मैरिट सूचि में दस्तावेज की जांच व दाखिला तिथि नौ से 12 जुलाई तक रही थी। दोनों ही मेरिट लिस्ट में 439 छात्र दाखिला ले चुके हैं। विभाग द्वारा तीसरी मैरिट लिस्ट 18 जुलाई को चस्पा की जाएगी। तीसरी मैरिट सूचि में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज की जांच व दाखिले 18 से 22 जुलाई तक होंगे। 23 जुलाई तक छात्र ऑनलाइन फीस भर सकेंगे।
संस्थान में रिक्त सीटों का ब्यौरा
टे्रड का नाम कुल सीट दाखिले हुए रिक्त सीटें
इलेक्ट्रिशियन 80 62 18
कंप्यूटर ऑपरेटर प्रो. असिस्टेंट 48 41 07
वायरमैन 40 26 14
फिटर 40 18 22
स्टेनोग्राफर हिंदी 48 43 05
मैकेनिक डीजल 24 13 11
रेफ्रिजरेटर एवं एसी तकनीशियन 24 10 14
स्टेनोग्राफर इंग्लिश 48 32 16
मैकेनिक मोटर व्हीकल 24 14 10
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 48 25 23
पलंबर 48 09 39
ड्राफ्ट्समैन सिविल 24 13 11
मशीनिस्ट 40 20 20
टर्नर 20 05 15
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल 20 09 11
वैल्डर ड्यूल एच 40 11 29
मैकेनिक ट्रैक्टर 40 11 29
तकनीशियन इलेक्ट्रीशियन 24 07 17
ड्रेस मेकिंग 40 16 24
पेंटर जनरल 20 08 12
फिटर डयूल एच 20 07 13
मैकेनिकट डीजल डयूल एच 24 07 17
स्यूइंग टेक्नोलॉजी 40 09 31
वुड वर्क तकनीशियन 48 07 41
जियो इन्फोटिक्स 48 16 32
कुल 920 439 481
यह भी पढ़ें: Noida News : विक्की कौशल के साथ हुस्न तेरा तौबा तौबा गाने पर खूब झूमे दर्शक
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा
यह भी पढ़ें: Yamunnagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में 84 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ