Jind News : सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव शुरू

0
80
Jind News : सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव शुरू
प्रवेश उत्सव में भाग लेते हुए वाइस चेयरमैन।
  • ड्रॉप आउट बच्चों को फिर से शिक्षा के लिए किया जाएगा प्रेरित
  • स्कूल छोड़ चुके बच्चों का भी दाखिला करवाने का प्रयास
  • स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू : डीईओ

(Jind News) जींद। सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान स्कूल अध्यापकों द्वारा गांव-गांव व घर-घर पर दस्तक दी जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिक से अधिक बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में हो सके। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले गैर बोर्ड कक्षाओं के बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और उनका रिजल्ट भी घोषित किया जा चुका है।

जिसके चलते बच्चे अगली कक्षाओं में प्रमोट किए गए हैं। इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव की शुरूआत कर दी गई है। इस दौरान अभिभावकों व बच्चों को सरकारी स्कूलों के बढ़ते स्तर के बारे में जागरूक किया जाएगा व अध्यापक बच्चों के दाखिले सरकारी स्कूल में करवाने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही बच्चों व उनके अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में हो रहे सुधारों व नई सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।

जिले को जीरो ड्रॉप आउट बनाने पर विशेष

प्रवेश उत्सव अभियान के तहत जिले को जीरो ड्रॉप आउट बनाने और उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का दाखिला अगली कक्षा में करवाने को लेकर विशेष तौर पर जोर दिया जाएगा। राजकीय स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह बैनर लगा कर भी दाखिला करने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। मंगलवार को राजकीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने और उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का दाखिला करवाने के लिए स्कूल से लेकर टीम गठित की गई हैं।

सरकार का उद्देश्य गांव के गरीब विद्यार्थियों की दिशा और दशा को बदलने का : सतीश कुमार

राजकीय उच्च विद्यालय छापङा में शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार के आदेशानुसार प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के वाइस चेयरमैन सतीश कुमार रहे जबकि विशिष्ट अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा. सुभाष वर्मा रहे।

वाइस चेयरमैन ने अभिभावकों को सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों को दाखिल करने पर जोर दिया विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा में मेहनत करते हुए आगे बढऩे का संदेश दिया। साथ ही कहा कि हरियाणा सरकार गरीब एवं ग्रामीण अंचल से जुड़े हुए विद्यालयों के प्रति अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू करने जा रही है।

स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू : डीईओ

जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा ने बताया कि जिला में जीरो ड्रॉपआउट पॉलिसी के तहत काम किया जा रहा है। कक्षा 9वीं में सामान्य दाखिले एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक होंगे। इसके बाद संस्थान के मुखिया की अनुमति से एक मई से लेकर 16 मई तक बिना विलंब शुल्क दाखिले किए जाएंगे।

वहीं 11वीं कक्षा में दाखिले को लेकर नया सत्र शुरू होने पर प्रोविजनल दाखिले भी शुरू कर दिए गए हैं। इसके बाद सामान्य दाखिले बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के दस दिनों के अंदर होंगे।

यह भी पढ़ें : Jind News : अधीक्षक अभियंता के खिलाफ लामबंद हुए बिजली निगम कर्मी