- विस चुनाव के लिए जिला में कुल 1036 मतदान केंद्र बनाए गए
- जींद में एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 873 महिला मतदाता
- पांच सितंबर को जारी होगी अधिसूचना, 12 सितंबर तक होंगे नामांकन
(Jind News )जींद। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों से विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने के लिए सहयोग करने की अपील की है। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में पत्रकारों से बातचतीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में सभी पांचो विधानसभाओं में चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए जनता को आदर्श चुनाव आचार संहिता की समाचार पत्रों के माध्यम से भरपूर जानकारी उपलब्ध करवाये और विधानसभा चुनाव की मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
पांच सितंबर को जारी होगी अधिसूचना, 12 सितंबर तक होंगे नामांकन
पांच सितंबर वीरवार को चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी होगी तथा 12 सितंबर तक नामांकन होंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों की सीटों के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा तथा चार अक्टूबर को मतगणना होगी और छह अक्टूबर तक सारी चुनाव प्रक्रिया का समापन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जिला प्रशासन मतदाताओं के लिंगानुपात पर कार्य कर रहा था। जिसमें उन्हें सफलता मिली है और जींद में अब एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 873 महिला मतदाता हैं जबकि कुछ महीने पहले के आंकडों के अनुसार एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 859 महिला मतदाता थी। इस बार विधानसभा के चुनाव मे नारी शक्ति का भी भरपूर सहयोग रहेगा।
जिला में कुल 10 लाख 20,916 वोटर जिला में कुल 10 लाख 20,916 वोटर हंै। जिसमें से पांच लाख 45,183 पुरूष एवं चार लाख 75,724 महिला मतदाता एवं नौ ट्रांसजेंडर मतदाता है। आंकड़ों के अनुसार 18 से 19 वर्ष की आयु के 22702 मतदाता, 85 वर्ष की आयु से अधिक के 13435 मतदाता, 100 वर्ष की आयु से अधिक आयु के 437 मतदाता, ओवरसीज इलेक्टर 9 और 5384 दिव्यांग जन मतदाता हैं।
जिला में कुल 1036 मतदान केंद्र बनाए गए
उपायुक्त ने बताया कि इस बार जिला में कुल 1036 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से जुलाना में 200, सफीदों में 196, जींद में 192, उचाना में 223 और नरवाना में 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में 207 मतदान केंद्र व ग्रामीण क्षेत्र में 829 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इसके अलावा जिला में पांच मॉडल मतदान केंद्र, पांच महिला मतदान केंद्र, पांच युवा मतदान केंद्र व पांच दिव्यांगजन मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इन सभी केंद्रों पर मतदाताओं की सभी मूलभूत आवश्यकताएं जैसे, पीने का पानीए शौचालयए रैम्पए आदि सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पिंक बूथों पर महिला कर्मचारियों की डियूटी लगाई जाएगी। उसी प्रकार दिव्यांगजन बूथ पर दिव्यांगों की डियूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित काउंटिंग सैंटर और स्ट्रॉंग रूम बनाए जा चुके है। विधानसभा क्षेत्र 34 जुलाना के लिए अर्जुन स्टेडियम के रेसलिंग हॉल, 35 सफीदों के लिए अर्जुन स्टेडियम का बैडिमिंटन हॉल, 36 जींद के लिए अर्जुन स्टेडियम का मल्टीपरपज हॉल, 37 उचाना कलां के लिए पीआईजी महिला महाविद्यालय जींद का मल्टीपरपज हॉल, 38 नरवाना के लिए हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद के मल्टीपरपज हॉल का चुनाव किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अगस्त से 15 अगस्त तक जिला में उपलब्ध ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच की जा चुकी है। जिला में पर्याप्त मात्रा में ईवीएम एवं वीवीपैट उपलब्ध हैं। इस मौके पर एसडीएम जींद वीरेंद्र सहरावत, चुनाव नायब तहसीलदार प्रदीप सरोहा समेत चुनाव सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना