Jind News : किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन सतर्क

0
134
Jind News : किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन सतर्क
2 दातासिंह वाला बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी तथा जवानों को निर्देश देते हुए पुलिस अधिकारी।
  • खनौरी बार्डर पर रणनीति तो, दातासिंह वाला बोर्डर पर फोर्स अर्लट पर, बॉर्डर के दोनों और हलचल हुई तेज
  • जिला प्रशासन ने बढ़ाई निगहबानी, दातासिंह वाला बॉर्डर पर पैरा मिल्ट्री फोर्स तथा पुलिसबल तैनात
  • बॉर्डर के आसपास धरने, प्रदर्शनों तथा पांच से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक

(Jind News) जींद। किसान संगठनों द्वारा छह दिसंबर को दिल्ली कूच के आह्वान को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। पंजाब के खनौरी बार्डर पर पिछले दस माह से डेरो डाले बैठे पंजाब के किसान संगठनों को लेकर नरवाना के पास दातासिंह वाला बॉर्डर पर फोर्स को अलर्ट किया गया है।  जिला उपायुक्त द्वारा दातासिंह वाला-खनौरी बार्डर पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू कर दी है।

किसी को कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं

जिसमें पांच या उससे अधिक व्यक्ति संगठन के रूप में इक_ा नहीं हो सकते हैं। पैदल या ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू है। पंजाब के लगते दातासिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियां तैनात की गई हैं।

जो पुलिस की हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखेगी। किसी को कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। जिनमें चार कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी आईआरबी, एक एचएपी, एक कंपनी दुर्गा शक्ति,  एक कंपनी महिला फोर्स व 4 कंपनियां जिला पुलिस की रहेगी।

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यदि जरूरी ना हो तो यात्रा न करें। अपने एरिया में शांति बनाए रखें व प्रदर्शनकारियों का सहयोग न करें। वहीं दातासिहं वाला बार्डर पर वीरवार को हलचल काफी तेज रही। फोर्स ने हालातो से निपटने के लिए अभ्यास किया और अपनी तैयारियों की समीक्षा की। पंजाब के किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए अपने तामझाम तथा रणनीति को अतिम रूप दिया। फिलहाल दिल्ली कूच मे धैर्य ओर रणनीति से पार पाने की कौशिश में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।

गौरतलब है कि पंजाब की तरफ खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के किसान पिछले दस महीने से डेरा डाले हुए हैं। जिले का बॉर्डर दातासिंह वाला सील है। गत 25 फरवरी से शांति बनी हुई थी। अब फिर से छह दिसंबर को दिल्ली कूच का आह्वान किया गया है। जिसके चलते फिर से दातासिंह वाला बार्डर पर फोस अर्लट के साथ एक्शन मोड पर आ गई है। नरवाना पटियाला नेशनल हाइवे पर उझाना नहर पर बैरिकेटिंग की गई है। इसके इलावा नरवाना मे नहर पूल पर नाकाबंदी की गई है। जिले में पंजाब के किसानों की एंट्री रोकने केजिला प्रशासन ने वर्कआउट किया। वहीं खनौरी बार्डर पर अनशन पर बैठे किसानों ने हर घर से एक व्यक्ति के पहुंचने का आह्वान किया है।

बॉर्डर के पार किसानों की गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

दातासिंह वाला बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के साथ पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाल कर अनशन कर रहे किसानों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि किसानों ने छह दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है। जिसके चलते किसानों की सख्या बढ़ रही है और पंजाब की तरफ से किसान आ रहे हंै। कूच का ऐलान करने वाले किसानों में अवांछित तत्व तो शामिल नही हैं।

उनकी रणनीति क्या है, समेत तमात पहलूओ पर नजर रखी जा रही। पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के अहवान को देखते हुए दातासिंह वाला बॉर्डर पर नागरिक संहिता लागू की है। पांच या पाच से अधिक लोगों के एकत्रित होने, धरने व प्रर्दशनों पर रोक लगा दी है। साथ लोगों को एडवाइजरी कर गैर जरूरी न होने पर जिले से पंजाब की तरफ से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। फोर्स की तैनाती के चलते लोगों को सील किए गए बॉर्डर से दूर रखा गया है।

लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जरूरी होने पर लिंक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि दातासिंह वाला बॉर्डर पर फोर्स को तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के लिए आवश्क कदम उठाए गए हैं। यात्रा करने वाले लोगो के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। सोशल मीडिया पर भी टीमे नजर रखे हुए हैं। फिलहाल बॉर्डर पर नागरिक सहिता लागू की गई। धरने, प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गत 23 वर्षो से अधर में बाल विकास भवन का निर्माण कार्य