(Jind News) जींद। जुलाना के वार्ड 11 में बैंक का लोन न भरने पर मकान पर कब्जा करने के लिए प्रशानिक अमला भारी पुलिसबल के साथ पहुंचा लेकिन परिजनों और जनता सरकार मोर्चा के सदस्यों ने हंगामा कर दिया तो प्रशासन को बैरंग ही लौटना पड़ा। वार्ड 11 निवासी महिला बीरमति ने बताया कि उसने 2017 में केन्फीन होम लोन ब्रांच रोहतक से 13 लाख रुपये का लोन लिया था। 13 हजार रुपये की किश्त के साथ उसने लगभग नौ लाख रूपये का लोन भर भी दिया। बीरमति ने बताया कि उसने सात साल में अगस्त 2023 तक लगभग नौ लाख रुपये वापस भी दिए। जुलाना की तहसीलदार शालिनी लाठर को कब्जा लेने के लिए प्रशासन द्वारा ड्युटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। ड्युटी मजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल के साथ बुधवार को दोपहर के समय मकान पर कब्जा लेने के लिए पहुंचे तो सू्चना पाकर जनता सरकार मोर्चा के सदस्य मौके पर पहुंचे। जनता सरकार मोर्चा और परिजनों ने जमकर विरोध किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। हंगामें को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और प्रशासन को बैरंग ही लौटना पड़ा।
जनता सरकार मोर्चा के सदस्यों और परिजनों ने किया हंगामा तो बैरंग लौटा प्रशासन
डयूटी मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार शालिनी लाठर ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। महिला ने बैंक का लोन नही भरा तो उसके मकान पर कब्जा करने के लिए प्रशासन पहुंचा था। लोन के बारे में तो बैंक के अधिकारी ही बता सकते हैं कि उनका कितना लोन बकाया था।
यह भी पढ़ें: Jind News: दो साल से बनी समस्या का एक घंटे में हुआ समाधान
यह भी पढ़ें: Jind News : कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों पर चलेगा जागरूकता अभियान
यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात