• गांव करसोला के राजकीय विद्यालय में हुआ नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन

(Jind News) जींद। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि नशा किसी प्रकार का भी हो व्यक्तित्व के विनाशए निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्वार खोलता है। इसके कारण परिवार तक टूट रहे हैं। कुछ युवा शराब और हेरोइन जैसे मादक पदार्थो का नशा ही नहीं बल्कि कुछ प्रतिबंधित दवाओं का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा है। इस आसुरी प्रवृत्ति को समाप्त करना परमावश्यक है।

नशा करने से इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता

डीसी गांव करसोला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के दौरान विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी विषेश रूप से उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि नशा करने से इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम,  जर्दा, गुटखा, तंबाकू और धुम्रपान सहित चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थो का उपयोग किया जा रहा है।

संविधान में भी इन पदार्थो का विरोध किया

इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ ही इससे सामाजिक सम्मान भी कम होता है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का किसी भी धर्म में इनका समर्थन नहीं किया गया है। संविधान में भी  इन पदार्थो का विरोध किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग भी लगातार नशे के खिलाफ  अभियान चलाए हुए है।

जिसके चलते बहुत से लोगों ने नशे को छोड़ा भी है। नशा बिक्री संभावित क्षेत्रों में मादक पदार्थों की रोक के लिए पुलिस विभाग की टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और ऐसे लोग जो नशे से जुड़े पदार्थों का इस्तेमाल व कारोबार करते हैं,  उनके खिलाफ  भी सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ च लाई जा रही इस मुहिम में शामिल होकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। अगर आस पास कहीं भी नशा बिक्री होता है तो उसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को अवश्य दें। इस मौके पर नशा मुक्ति अभियान के जिला इंचार्ज नरेश कुमार,  स्कूली अध्यापक एवं ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : उपायुक्त विक्रम सिंह ने नगर निगम चुनाव के लिए स्थापित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण