Jind News :एडीसी ने स्वयं रक्तदान कर बढ़ाया रक्तदाताओं का हौंसला

0
207
ADC himself donated blood and encouraged the blood donors
रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए एडीसी विवेक।
  • रक्तदान करने से हार्ट अटैक सहित कई बीमारियों की आशंका हो जाती है नहीं के बराबर :एडीसी

(Jind News) जींद। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से ही हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को भी बचा सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के कांन्पु्रेंस रूम में रोटरी मिड टाउन, जिला बार एसोसिएशन व इन्हर व्हील क्लब द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करने उपरांत कही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाए व स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं का हौंसला भी बढ़ाया।

अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने कहा कि हर युवा जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है और पूरी तरह से स्वस्थ है, वह साल में कम से कम दो बार रक्तदान कर सकता है। युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक सहित कई बीमारियों की आशंका नहीं के बराबर हो जाती है। रक्तदान करने के बाद सुकून और आत्मा को शांति भी मिलती है। अपनी मर्जी से बिना धन लिए स्वैच्छिक रक्तदान सहजीवन को बचाना यही रक्तदान के महत्व को दर्शाता है। सुरक्षित रक्त की जरूरत हर जगह है। एडीसी ने कहा कि इलाज के दौरान अक्सर सुरक्षित रक्त महत्वपूर्ण होता है। यह जीवन को बचाने वाली चिकित्सकीय जरूरतों में से एक है। सभी प्रकार की आपात स्थितियों प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना, सशस्त्र संघर्ष आदि के दौरान घायलों के इलाज के लिए भी रक्त अहम है और इसकी मातृ और नवजात देखभाल में एक आवश्यक  जीवनरक्षक भूमिका है। इसी रक्त के महत्व और रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और जागरूकता के लिए विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान महत्व रखता है। शिविर में लगभग 70 यूनिट रक्त इक_ा किया। इस अवसर पर डा. सोनल, रोटरी क्लब के प्रधान बनीश गर्ग, आईपीपी मायाराम देवली, तरूण जैन सहित अधिवक्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News :बांगर की धरती खटकड़ पर हुआ कुश्ती खिलाड़ी विनेश फौगाट का सम्मान