Jind News : हिंदू विरोधी बयान दिए जाने पर बिफरे कार्यकर्ता

0
78
Activists got angry on anti-Hindu statement
रोष व्यक्त करते हुए संगठन कार्यकर्ता।
  • जयति-जयति हिंदू महान संगठन कार्यकर्ताओं ने गोहाना रोड पर बायकॉट राहुल गांधी के नारे लगाते हुए किया प्रदर्शन

(Jind News) जींद। जयति-जयति हिंदू महान संगठन कार्यकर्ताओं ने रविवार को गोहाना रोड पर बायकॉट राहुल गांधी के हजारों पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और अपना विरोध दर्ज करवाया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि राहुल गांधी हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं। जिससे हिंदुओं में रोष है। संगठन संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण से सियासी बवाल मचा हुआ है। सदन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे हिंसा की बात करते हैं। अतुल चौहान ने कहा कि सभी हिंदुओं को हिंसक और नफरती बता कर उन्होंने संपूर्ण हिंदू समाज का अपमान किया है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

अतुल चौहान  ने कहा कि राहुल गांधी सनातन और हिंदुओं को गाली देना, हिंदुओं को हिंसक, आतंकवादी बता रहे हैं7 उन्होंने कहा कि संसद के पहले सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने बचकाना भाषण देकर संसद और नेता प्रतिपक्ष की गरिमा को भी गर्त में गिरा दिया है। एक ओर राहुल गांधी भगवान शिव की फोटो दिखा कर खुद को हिंदू बता कर उनके रास्ते पर चलने की बात करते हैं वहीं भाजपा और आरएसएस के लोग हिंदू नही हैं जैसी बताकर देश के सवा सौ करोड़ जनता को अपमानित करने का काम किया है। देश की जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अतुल चौहाल ने कहा कि बांगला देश में हिंदुओं के नर्संहार पर एक भी कांग्रेसी या राहुल गांधी का बयान नही आया है। हिंदू विरोधी बयान दिए जाने को लेकर राहुल गांधी को चाहिए कि वो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News :फ्लाइंग स्क्वायड टीमें आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना न होने दें : डीसी