Jind News : मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार, चोरीशुदा बाइक बरामद

0
59
Jind News : मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार, चोरीशुदा बाइक बरामद
बाइक चोरी का आरोपित पुलिस गिरफ्त में।

(Jind News) जींद। शहर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान रतन कालोनी निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस राहुल से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

 पुलिस वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही

थाना शहर जींद प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि गत 24 जनवरी को जाजवान निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने अपनी बाइक  दयालबाग कॉलोनी स्थित दुकान के साथ लगती गली में खड़ी की थी। जब वह वापस आया तो उसकी गायब मिली।

आसपास पता करने पर भी उसकी बाइक का कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल को रेलवे लाइन विश्वकर्मा कालोनी से गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस राहुल से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : Jind News : उपायुक्त महोदय ने सर्वश्रेष्ठ बीएलओ जितेंद्र को किया सम्मानित